/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/20/rrroBz6jmgH5Yy1zQJ3I.jpg)
Jharkhand Elections 2024: झारखंड के रामगढ़ में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं. (Photo :ANI)
Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर आज मतदान संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक करीब 68% मतदान दर्ज किया गया, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. राज्य में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के सत्ताधारी गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच है. राज्य में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग
आज सुबह 7 बजे से झारखंड के 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ. कुल 14,218 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिनमें से 239 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई थी और 22 केंद्रों पर दिव्यांग कर्मियों ने प्रबंधन संभाला. हालांकि, 31 केंद्रों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त कर दिया गया, लेकिन उस समय कतार में खड़े लोगों को वोट डालने का मौका दिया गया. दूसरे चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 ट्रांसजेंडर शामिल थे. दूसरे चरण में कुल मिलाकर 528 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई.
किस जिले में कैसा हुआ मतदान
मतदान प्रतिशत की बात करें तो जमताड़ा जिले ने सबसे अधिक 76.16% मतदान दर्ज किया, जबकि पाकुड़ और देवघर जिलों ने क्रमशः 75.88% और 72.46% मतदान दर्ज किया. रांची में 72.01%, रामगढ़ में 71.98% और दुमका में 71.74% मतदान हुआ. वहीं, बोकारो में सबसे कम 60.97% मतदान हुआ.
किसी बनेगी अगली सरकार
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस चरण को "स्वर्णिम झारखंड" की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आने पर ही साफ होगा कि झारखंड में अगली सरकार किसकी होगी.