/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/20/MUwpWZ19G9obC3tmJY9o.jpg)
Maharashtra Election 2024 Voting : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. (Photo : PTI)
Maharashtra Election 2024 Voting : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान दर्ज किया गया. यह आंकड़ा चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है और उम्मीद है कि यह 2019 के 61.1% मतदान को पार कर सकता है.
महायुति बनाम महा विकास अघाड़ी
इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना, एनसीपी और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. विपक्षी गठजोड़ में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल हैं. महा विकास अघाड़ी जहां लोकसभा चुनाव में अपनी सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रही है, वहीं महायुति ने अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकी है.
एकनाथ शिंदे को जीत का भरोसा
ठाणे में मतदान के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि लोग महा विकास अघाड़ी के ढाई साल के शासनकाल और करीब उतने ही समय के दौरान हमारे कामकाज की तुलना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता उनके विकास कार्यों और बेहतर कामों के आधार पर दोबारा सत्ता में बिठाएगी.
शिवसेना (UBT) उम्मीदवार पर FIR
मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कोपरी-पाचपाखडी से चुनाव लड़ रहे शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार केदार दिघे पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. ठाणे पुलिस ने दिघे और उनके साथियों को शराब और नकदी के साथ पकड़ने का दावा किया है. पुलिस का आरोप है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी और शराब बांटने की योजना थी. हालांकि, दिघे ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर चुनाव के दिन बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. केदार दिघे, एकनाथ शिंदे के गुरु स्वर्गीय आनंद दिघे के भतीजे हैं, जिनका शिवसेना नेता के रूप में ठाणे क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव रहा है.
ED की छापेमारी, बीजेपी ने विपक्ष को घेरा
चुनाव के दौरान महज मतदान ही नहीं, बल्कि विवाद भी सामने आए. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र में मतदान वाले दिन ही छत्तीसगढ़ में गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की, जो कथित तौर पर बिटकॉइन लेन-देन से जुड़े हैं. बीजेपी ने इस छापेमारी के बाद कांग्रेस और एनसीपी नेताओं पर चुनाव फंडिंग के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. हालांकि, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. नाना पटोले ने कहा कि मतदाताओं का रुझान विपक्षके हक में हैं और जनता के भारी समर्थन की बदौलत यह चुनाव उनके लिए सकारात्मक रहेगा.