scorecardresearch

Karwa Chauth 2025 : क्या 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? करवा चौथ पर शुक्रवार को किन राज्यों में है छुट्टी

Karwa Chauth 2025 : करवा चौथ शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी या फिर आम दिनों की तरह कामकाज होगा?

Karwa Chauth 2025 : करवा चौथ शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी या फिर आम दिनों की तरह कामकाज होगा?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Karwa Chauth 2025 bank holiday, Karwa Chauth bank open or closed, Bank holidays October 2025, Karwa Chauth Himachal bank closed, करवा चौथ 2025 बैंक हॉलिडे, करवा चौथ पर बैंक बंद या खुले, अक्टूबर 2025 बैंक छुट्टियां, हिमाचल प्रदेश बैंक हॉलिडे

Karwa Chauth 2025: क्या शुक्रवार 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? (Image: Express Photo)

Karwa Chauth 2025 :  अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा होता है, जिसमें करवा चौथ का पर्व भी शामिल है. इस बार करवा चौथ शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखकर व्रत खोलती हैं. सवाल यह है कि क्या करवा चौथ के दिन यानी शुक्रवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी या फिर कामकाज सामान्य रहेगा?

कहां बंद रहेंगे बैंक और कहां रहेंगे खुले

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. यानी वहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. हालांकि बाकी राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान या महाराष्ट्र में बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे और कामकाज जारी रहेगा. इसलिए अगर आपका बैंकिंग काम बाकी है, तो आप निश्चिंत होकर 10 अक्टूबर को निपटा सकते हैं, बशर्ते आप हिमाचल प्रदेश में न हों.

Advertisment

Also read : Gold, Silver Price Today : चांदी 6000 रुपये बढ़कर 1.63 लाख की नई ऊंचाई पर, सोने में फ्लैट रहा कारोबार

करवा चौथ का महत्व और परंपरा

करवा चौथ उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाने वाला पारंपरिक व्रत है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. यह पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इसे विवाहित महिलाओं का सबसे विशेष व्रत माना जाता है.

Also read : NPS Pension Sakhi: महिलाओं को पेंशन सखी बनने का मौका, NPS रजिस्ट्रेशन से कैसे होगी इनकम?

अक्टूबर में इन खास दिनों पर बंद रहेंगे बैंक

अक्टूबर 2025 में करवा चौथ के अलावा भी कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे. इसमें गांधी जयंती (2 अक्टूबर), विजयादशमी, दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा जैसे खास दिन बीत चुके हैं. जबकि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती जैसे दिन आने अभी बाकी हैं. इनके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक हॉलिडे रहता है, जबकि बाकी शनिवार को कामकाज सामान्य रहता है.

Also read : SBI की गोल्ड स्कीम ने 15 लाख को बनाया 1 करोड़, 572% एबसॉल्यूट रिटर्न वाला Gold ETF

अक्टूबर 2025 के बाकी बचे दिनों में कब-कब है छुट्टी

त्योहार

तारीख

करवा चौथ

10 अक्टूबर

काटी बीहू

18 अक्टूबर

छोटी दीपावली

20 अक्टूबर

दीपावली (लक्ष्मी पूजन)

21 अक्टूबर

बलि प्रतिपदा, विक्रम संवत का नया साल, गोवर्धन पूजा

22 अक्टूबर

भाई दूज/चित्रगुप्त पूजा

23 अक्टूबर

छठ (शाम की पूजा)

27 अक्टूबर

छठ (सुबह की पूजा)

28 अक्टूबर

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

31 अक्टूबर

Festival Season Bank Holidays