scorecardresearch

SBI की गोल्ड स्कीम ने 15 लाख को बनाया 1 करोड़, 572% एबसॉल्यूट रिटर्न वाला Gold ETF

SBI Gold Scheme returns : एसबीआई गोल्‍ड ईटीएफ की शुरूआत 18 मई, 2009 में हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इस स्‍कीम का रिटर्न 12.63% सालाना रहा है. इस गोल्‍ड ईटीएफ ने 16 साल में 750% एबसॉल्‍यूट रिटर्न दिया है.

SBI Gold Scheme returns : एसबीआई गोल्‍ड ईटीएफ की शुरूआत 18 मई, 2009 में हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इस स्‍कीम का रिटर्न 12.63% सालाना रहा है. इस गोल्‍ड ईटीएफ ने 16 साल में 750% एबसॉल्‍यूट रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Gold ETF, SBI Gold Scheme returns, High-return gold investment, Gold ETF India 2025, Long-term gold investment, Investment growth SBI Gold, Rs 15 lakh to 1 crore, Best performing gold ETF

SBI Gold ETF Return : एसबीआई गोल्ड ईटीएफ के लिए सबसे अच्छा साल 1 अक्टूबर 2024 से 1 अक्टूबर 2025 के बीच का रहा. (Image : Freepik)

SBI Gold ETF : गोल्‍ड बीते 1 साल में सबसे बड़ा मल्‍टीबैगर बनकर उभरा है. 1 साल के प्रदर्शन की बात करें तो गोल्‍ड (Gold) के आगे स्‍टॉक मार्केट फीका पड़ गया. वैसे गोल्‍ड का यह प्रदर्शन कोई नया नहीं है. बीते 20 साल में गोल्‍ड का रिटर्न 1400 फीसदी रहा है, जबकि इस दौरान सेंसेक्‍स ने 920 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. यह एसेट क्‍लास लंबी अवधि में निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद साबित हुआ. गोल्‍ड से जुड़ी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने भी इसी तरह का मजबूत प्रदर्शन किया है. 

सबसे पुराने गोल्‍ड ईटीएफ में शामिल एसबीआई गोल्‍ड ईटीएफ (Gold ETF) इसका एक उदाहरण है. इस गोल्‍ड ईटीएफ ने 16 साल में 750% एबसॉल्‍यूट रिटर्न दिया है. SBI Gold ETF की शुरूआत 18 मई, 2009 में हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इस स्‍कीम का रिटर्न 12.63% सालाना रहा है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 16 साल पहले इसमें 15 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उनकी वैल्यू 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई होती.

Advertisment

Highest Return : 10 और 15 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला म्‍यूचुअल फंड, 1 लाख रुपये की 16 लाख से अधिक हुई वैल्‍यू

15 लाख की 1 करोड़ हुई वैल्यू 

SBI Gold ETF की शुरूआत 18 मई 2009 को हुई थी. लॉन्च के बाद से इसने 12.34% सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख निवेश की वैल्यू 6,72,270 लाख रुपये और 15 लाख निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई.

SBI Gold ETF का SIP प्रदर्शन 

एसबीआई गोल्ड ईटीएफ ने 16 साल में एसआईपी (SIP) करने वालों को 13.62% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें अगर किसी ने हर महीने 10,000 रुपये निवेश किया तो उसकी वैल्यू अब 71,13,677 रुपये हो गई. जबकि 16 साल में कुल निवेश 20,20,000 रुपये हुआ. 

CGHS : सीजीएचएस में लागू होने जा रहे 15 सालों के सबसे बड़े बदलाव, पैकेज रेट से लेकर योग्यता तक, हर जानकारी

SBI Gold ETF के लिए सबसे अच्छा समय

एसबीआई गोल्ड ईटीएफ के लिए सबसे अच्छा साल 1 अक्टूबर 2024 से 1 अक्टूबर 2025 के बीच का रहा. यानी मौजूदा समय. इस 1 साल के दौरान फंड का रिटर्न 53.37% रहा है. जबकि 28 अगस्त 2023 से 28 अगस्त 2024 के बीच इस फंड ने निगेटिव -19.74% ​ग्रोथ दिखाई, जो सबसे बुरा समय रहा.

SBI Gold ETF की डिटेल 

कुल एसेट्स : 12,134 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.70% (30 सितंबर, 2025 तक)
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
NAV : 104.2991 रुपये (8 अक्टूबर, 2025 तक) 
शॉर्प रेश्यो : .64
स्टैंडर्ड डेविएशन : 13.28%
बीटा : 0.98
कमोडिटीज में निवेश : 98.53%
कैया और इक्विवैलेंट में : 1.47%
बेंचमार्क : गोल्ड की डोमेस्टिक प्राइस 
रिस्कोमीटर : वेरी हाई

SCSS Explained : हर 3 महीने पर 60,000 रुपये इनकम कराने वाली सरकारी स्कीम, कैसे उठाएं फायदा

SBI Gold ETF का फेजवाइज रिटर्न  

1 साल का रिटर्न : 59.54%
3 साल का रिटर्न : 31.43% सालाना
5 साल का रिटर्न : 18.25% सालाना
7 साल का रिटर्न : 20.35% सालाना
10 साल का रिटर्न : 15.25% सालाना
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 12.63% सालाना

SIP में 10,000 मंथली निवेश : 15 साल के प्लान से 1 करोड़ का टारगेट पूरा, टॉप 5 म्यूचुअल फंड

गोल्ड का रिकॉर्ड प्रदर्शन  

भारत में फ्यूचर्स मार्केट में सोने की कीमत 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर चुकी है. ग्‍लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है. यह दिखाता है कि महंगाई, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए गोल्‍ड में पैसे लगा रहे हैं. गोल्‍ड ने सितंबर में 13 बार और साल 2025 में 39 बार अपना न्‍यू हाई टच किया. 1 साल में गोल्‍ड में 56 फीसदी और साल 2025 में 45 फीसदी से अधिक तेजी रही. 

(नोट : किसी भी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Gold Etf Sbi