scorecardresearch

Gold, Silver Price Today : चांदी 6000 रुपये बढ़कर 1.63 लाख की नई ऊंचाई पर, सोने में फ्लैट रहा कारोबार

Gold Silver Price Today : चांदी गुरुवार को 6000 रुपये बढ़कर 1.63 लाख रुपये पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सोने में कारोबार लगभग फ्लैट रहा.

Gold Silver Price Today : चांदी गुरुवार को 6000 रुपये बढ़कर 1.63 लाख रुपये पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सोने में कारोबार लगभग फ्लैट रहा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  Gold price today, Silver price today, silver hits record high, gold flat trading, silver 1.63 lakh per kg, gold rate India, सोने का भाव आज, चांदी का भाव आज, चांदी की नई ऊंचाई, गोल्ड प्राइस इंडिया, सिल्वर प्राइस अपडेट

Gold Silver Price Today : चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना ओवरबॉट जोन में. (AI Generated by Gemini)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : देश के सर्राफा बाजार में आज चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया. चांदी की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 1.63 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं सोने के भाव में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और कारोबार लगभग फ्लैट रहा.

चांदी में रिकॉर्ड उछाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली के बाजार में चांदी बुधवार को 1,57,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जो गुरुवार को 1,63,000 रुपये पर पहुंच गई. सिर्फ एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब चांदी में इतनी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. 6 अक्टूबर को भी यह 7,400 रुपये बढ़कर 1,57,400 रुपये पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also read : NPS Pension Sakhi: महिलाओं को पेंशन सखी बनने का मौका, NPS रजिस्ट्रेशन से कैसे होगी इनकम?

ग्लोबल मार्केट में भी चांदी में तेजी का रुख रहा, जहां यह 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 49.67 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुनिया भर में आर्थिक और जियो-पोलिटिकल टेंशन के बीच लोग सुरक्षित निवेश (safe-haven investment) के रूप में चांदी और सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से भी सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है.

Also read : SBI की गोल्ड स्कीम ने 15 लाख को बनाया 1 करोड़, 572% एबसॉल्यूट रिटर्न वाला Gold ETF

सोने में फ्लैट रहा कारोबार

सोने के दामों में आज कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमशः 1,26,600 रुपये और 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. हालांकि ग्लोबल मार्केट में सोना मामूली गिरावट के साथ 4,039.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.

Also read : TCS Q2 : टीसीएस का मुनाफा 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ हुआ, कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया एलान

सोना ओवरबॉट जोन में 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड आज एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा, क्योंकि हालिया रैली के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर चल रहा है. अमेरिकी सरकार के शटडाउन के डर और ‘डी-डॉलराइजेशन’ ट्रेंड से सोने की मांग बनी हुई है. हालांकि घरेलू बाजार में 1,23,100 रुपये और कॉमेक्स पर 4,000 डॉलर के ऊपर कीमतें ओवरबॉट जोन में हैं, जिससे शॉर्ट टर्म में करेक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशकों को मुनाफे को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस रखना चाहिए. निकट अवधि में सोना 1,21,500 से 1,25,000 रुपये के दायरे में रह सकता है."

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Gold Rate Today Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate