scorecardresearch

PPF में 10,000 रुपये मंथली डिपॉजिट से हर महीने कमाएं 31,500 रुपये, आप भी कर सकते हैं प्‍लानिंग

Other Income Source : बढ़ रहे वर्क प्रेशर और एआई की एंट्री से प्राइवेट जॉब में दबाव बढ़ता जा रहा है. जिससे उनके मन भी ख्याल आता होगा कि आज इनकम का कोई अन्य सोर्स होता तो नौकरी में इस तरह का प्रेशर नहीं झेलते.

Other Income Source : बढ़ रहे वर्क प्रेशर और एआई की एंट्री से प्राइवेट जॉब में दबाव बढ़ता जा रहा है. जिससे उनके मन भी ख्याल आता होगा कि आज इनकम का कोई अन्य सोर्स होता तो नौकरी में इस तरह का प्रेशर नहीं झेलते.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Post Office Monthly Income Scheme (POMIS), Monthly income investment India, Fixed monthly returns plan, Multiple account investment POMIS, Safe low-risk investment, Guaranteed monthly income, Post Office savings scheme, पीओएमआईएस

Regular Income : पीपीएफ में नौकरी में रहने के दौरान नियमित रूप से निवेश करें तो यही अकाउंट रेगुलर इनकम का जरिया बन जाएगा. (AI Generated)

Govt Scheme for Regular Income : आज के दौर में बढ़ रहे वर्क प्रेशर और एआई की एंट्री से प्राइवेट जॉब में दबाव बढ़ता जा रहा है. अब एक और ट्रेंड ये दिख रहा है कि 40 से 45 की उम्र में एंट्री करने वाले कर्मचारियों को कुछ आर्गेनाइजेशन बोझ समझने लगे हैं. ऐसे में इस उम्र के कर्मचारियों पर दबाव अधिक बढ़ रहा है. जिससे उनके मन भी ख्याल आता होगा कि आज इनकम का कोई अन्य सोर्स होता तो नौकरी में इस तरह का प्रेशर नहीं झेलते. तो इसका उपाय क्या है. उपाय है कि समय रहते फाइनेंशियल प्लानिंग के जरिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर लें, जिससे जल्दी रिटायरमेंट का फैसला आसान हो सके.

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

Advertisment

PPF अकाउंट का समझें महत्व 

रेगुलर इनकम के क्या उपाय हो सकते हैं. इसमें एक उपाय है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) के जरिए रेगुलर इनकम. अगर पीपीएफ में नौकरी में रहने के दौरान नियमित रूप से निवेश करें तो यही अकाउंट आपके लिए रेगुलर इनकम का जरिया बन जाएगा. हम एक कैलकुलेशन में आपको समझाएंगे कि कैसे इस अकाउंट में हर महीने किया गया 10,000 रुपये का निवेश, आपको आगे चलकर 31,500 रुपये की मंथली इनकम करवा सकता है.  

HDFC Life, LIC, SBI Life, ICICI Pru के स्टॉक में कमाई का मौका, इंश्योरेंस सेक्टर में क्यों तेजी की उम्मीद

PPF : पहले तैयार करें कॉर्पस 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है. इसी का इस्तेमाल कर आप बिग कॉर्पस भी बना सकते हैं और आगे रेगुलर इनकम भी कर सकते हैं.

Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP

PPF Calculator : 20 साल के लिए 

मान लिया कि आपने 30 की उम्र में पीपीएफ अकाउंट शुरू किया तो इसे 50 साल तक बनाए रखने के लिए 20 साल तक निवेश करना होगा. इसके लिए मैच्‍योरिटी के बाद इसे 1 बार 5 साल के लिए एक्‍सटेंड करना होगा. पीपीएफ में करंट इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी सालाना है.

पीपीएफ में मंथली निवेश : 10,000 रुपये 
एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1,20,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
20 साल में कुल जमा : 24,00,000 रुपये
20 साल बाद कुल फंड : 53,26,631 रुपये

NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया न्यू फंड ऑफर, निफ्टी 500 के बेस्ट 50 स्टॉक में निवेश का मौका

अब क्लोजिंग बैलेंस से कैसे होगी इनकम

20 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई (Monthly Income) करना चाहते हैं तो इसे फिर इसे 5 साल बढ़ाना होगा. हालांकि इस बार एक्‍सटेंड बिना किसी निवेश के साथ होगा. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.

यहां 53,26,631 रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 3,78,19,080 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 31,500 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. ध्‍यान रहे कि निवेश के साथ एक्‍सटेंड करने पर स्‍कीम पहले की तरह काम करेगी और एक साल मेंएक बार में पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है.

Public Provident Fund Monthly Income PPF Calculator Ppf