/financial-express-hindi/media/media_files/50ahMEg6f7nVKYBqcDKs.jpg)
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी और वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय. (image: PTI)
Rahul Gandhi said Modi will not be become PM after June 4: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. उन्होंने वाराणसी में चुनावी मुकाबले को गरीबों और अरबपतियों की बीच की लड़ाई बताया. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और इस सीट पर पीएम मोदी के सामने कांग्रेस ने अपनी यूपी इकाई के प्रमुख अजय राय को उतारा है. प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के तहत चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियां के बीच सीट-शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद वाराणसी सीट कांग्रेस को मिला है.
4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव ‘प्रधानमंत्री मोदी’ नहीं बल्कि सिर्फ मोदी और राय के बीच है. अजय राय के समर्थन में वाराणसी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने कहा कि मीडिया में कहा जा रहा है कि अजय राय हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से लड़ रहे हैं. काशी की जनता को मैं एक बात बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई गरीबों और अरबपतियों के बीच है उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी और अजय राय के बीच मुकाबला है. मगर मैं आपको गारंटी से कह रहा हूं कि 4 जून के बाद इस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं होंगे. इसीलिये यह चुनाव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और अजय राय के बीच में नहीं है. यह चुनाव सिर्फ नरेन्द्र मोदी और अजय राय के बीच में है.
किसानों, मजदूरों और अरबपतियों के बीच है लड़ाई: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई है और इस लड़ाई को अजय राय भारी बहुमत से जीत भी सकते हैं. क्योंकि यह लड़ाई बनारस के ऑटो रिक्शा चलाने वालों, बनारसी साड़ी बनाने वाल बुनकरों, किसानों, मजदूरों और अरबपतियों के बीच है. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है. इस दिन केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की वाराणसी सहित 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
इससे पहले, राहुल गांधी ने गोरखपुर (बांसगांव) की रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ सत्ता में आया तो आरक्षण की लिमिट को 50 फीसदी से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रैली में भाजपा पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की तैयारी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज भाजपा के लोग कहते हैं कि हम आंबेडकर जी के काम को और उनके सपने को फाड़ कर फेंक देंगे. मैं कहता हूं कि आंबेडकर, गांधी और नेहरू के संविधान को कोई शक्ति फाड़ नहीं सकती. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि INDIA अलायंस दिल से, जान से, खून से संविधान की रक्षा करेगा. हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन संविधान को हम नहीं बदलने देंगे.
राहुल ने केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार पीएम मोदी ने सेना के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. उनको पेंशन देने, शहीद का दर्जा देने और कैंटीन देने के बजाय नरेन्द्र मोदी ने हिंदुस्तान के युवाओं से कहा है कि अगर आप गरीब घर के बेटे हैं और आप सेना में जाते हैं तो आपको न पेंशन मिलेगी, न कैंटीन मिलेगी और अगर आप शहीद होते हैं तो आपको शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अमीर घर के बेटों से मोदी कहते हैं कि अगर आप अमीर हैं तो आपको पेंशन मिलेगी, आपको शहीद का दर्जा मिलेगा, आपको कैंटीन मिलेगी, आपके परिवार को सुरक्षा मिलेगी. मैं हिंदुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि अग्निवीर योजना को INDIA गठबंधन की सरकार फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने वाली है. यह सेना की योजना नहीं है. यह नरेन्द्र मोदी जी की योजना है. इससे सेना का, देशभक्तों का और जवानों का अपमान किया जा रहा है इसीलिए हम इस योजना को रद्द करने जा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'बायोलॉजिकल' वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ''नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि परमात्मा ने उन्हें हिंदुस्तान भेजा है। मगर परमात्मा ने उनको अडाणी और अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है. परमात्मा ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद करने के लिए नहीं भेजा है. परमात्मा ने उन्हें जातिवार जनगणना करवाने के लिए नहीं भेजा. यह अजीब सी बात है. अगर सचमुच में परमात्मा ने सीधे दुनिया में भेजा होता तो परमात्मा कहते कि तुम हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो, कमजोरों, किसानों, मजदूरों और गरीबों की मदद करो. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के परमात्मा ने उनसे कहा है कि मोदी, तुम अडाणी की मदद करो, हिंदुस्तान के सारे के एयरपोर्ट, विद्युत प्लांट, रेलवे अडाणी को दे दो. अंबानी-अडाणी का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ करो. यह कैसे परमात्मा हैं. यह नरेन्द्र मोदी जी वाले परमात्मा हैं. राहुल ने कहा कि परमात्मा की बात हो रही है, तो आपने राम मंदिर का उद्घाटन देखा है? राम मंदिर के उद्घाटन में हिंदुस्तान की राष्ट्रपति जो आदिवासी हैं, उनसे कहा जाता है कि आपको नहीं आना है, आपका चेहरा नहीं दिखना चाहिए.
राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति, एक भी दलित, एक भी किसान, एक भी मजदूर नहीं था. वहां अंबानी-अडाणी की लिस्ट लगी थी. पीएम मोदी जो भी करते हैं, अडाणी और अंबानी के लिए करते हैं. राहुल गांधी ने ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं और युवाओं को हर माह धनराशि देने का वादा दोहराते हुए कहा कि यह जो हम आपकी जेब में पैसा डालने जा रहे हैं उसके पीछे एक सोच है. नरेन्द्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए. उन्होंने पैसा इंग्लैंड, अमेरिका, जापान और दुबई भेजा. हम आपकी जेब में पैसा डालने जा रहे हैं. आप इस पैसे को गांवों, शहरों और कस्बों में खर्च करेंगे. आप स्कूटर, मोटरसाइकिल खरीदेंगे. मोबाइल फोन और कपड़े खरीदेंगे. जैसे ही आप ये चीज खरीदेंगे, हिंदुस्तान की फैक्टरियां चालू हो जाएंगी और उन फैक्टरियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलना चालू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ‘जंप स्टार्ट’ करने जा रहे हैं. जैसे ‘फ्यूल टैंक’ में पेट्रोल डाला जाता है, उसके बाद चाबी घुमाई जाती है. वैसे ही हम आपके ‘फ्यूल टैंक’ में पेट्रोल यानी धन डालेंगे, उसके बाद चाबी घुमाएंगे तो हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू हो जाएगी और आपको रोजगार मिलेगा. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने कथित वक्तव्य पर तंज करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी फैलाई. उत्तर प्रदेश के युवाओं को चोट पहुंचाई. आपसे उन्होंने कहा कि युवाओ, आप नाली की ओर जाइए, नाली में पाइप डालिए, नाली में से गैस निकलेगी. पाइप को चूल्हे में लगाइए और पकौड़े बनाइए.