scorecardresearch

Rafale Mega Deal: 30 मई को भारत आएगी फ्रांस की टीम, 50 हजार करोड़ की राफेल डील पर होगी बात : एजेंसी

India France Rafale deal: 30 मई को भारत पहुंच रही है फ्रांस की उच्चस्तरीय टीम. नौसेना के लिए राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर होगी बातचीत.

India France Rafale deal: 30 मई को भारत पहुंच रही है फ्रांस की उच्चस्तरीय टीम. नौसेना के लिए राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर होगी बातचीत.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India France Defence Deal, Rafale Mega deal, Rafale Marine jet deal, India France negotiations, Rs 50,000 crore Rafale deal, Deal for 26 Rafale Marine jet, Mega Deal for 26 Rafale Marine jets, राफेल मेगा डील, राफेल मरीन जेट डील, भारत फ्रांस बातचीत, भारत फ्रांस रक्षा सौदा,  50,000 करोड़ रुपये का राफेल डील, 26 राफेल मरीन जेट के लिए मेगा डील, 26 राफेल मरीन जेट के लिए मेगा डील

India France Rafale deal: फ्रांस के चर्चित राफेल विमानों की खरीद के हजारों करोड़ रुपये के सौदे के लिए भारत सरकार और फ्रांस के बीच बातचीत का अगला दौर 30 मई को शुरू होने जा रहा है. (File Photo : Reuters)

India-France to begin negotiations for mega Rafale deal : फ्रांस के चर्चित राफेल विमानों की खरीद के हजारों करोड़ रुपये के सौदे के लिए भारत सरकार और फ्रांस के बीच बातचीत का अगला दौर देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने से चंद रोज़ पहले ही शुरू होने जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की इस मेगा डील पर बातचीत करने के मकसद से फ्रांस की एक उच्च स्तरीय टीम 30 मई को भारत पहुंच रही है. देश में चल रहे लोकसभा चुनावों में अंतिम दौर का मतदान 1 जून को होना है, जबकि वोटों की गिनती के बाद चुनाव के नतीजे 4 जून को आने की उम्मीद है.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेगी फ्रांस की टीम

एजेंसी के मुताबिक 30 मई को फ्रांस से भारत पहुंच रही उच्च स्तरीय टीम राफेल डील पर आगे की बातचीत शुरू करने के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेगी. एएनआई के मुताबिक डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत राफेल के जिन 26 फाइटर जेट विमानों की खरीद के लिए होनी है, उनका इस्तेमाल भारतीय नौसेना (Indian Navy) को करना है. अधिकारियों के मुताबिक फ्रांसीसी लड़ाकू विमान भारतीय नौसेना के दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर्स यानी विमानवाहक युद्धपोतों से संचालित किए जाएंगे.

Advertisment

Also read : PAN Aadhaar Linking: ज्यादा टैक्स नहीं भरना चाहते तो 31 मई तक लिंक करें अपना आधार-पैन, आयकर विभाग ने जारी किया रिमाइंडर

फ्रांस की टीम में इंडस्ट्री के प्रतिनिधि भी होंगे

एजेंसी के मुताबिक फ्रांस की टीम में उनके रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही साथ इंडस्ट्री के अधिकारी यानी राफेल विमान का निर्माण करने वाली कंपनियों (original equipment manufacturers) दसॉ एविएशन (Dassault Aviation) और थेल्स (Thales) के अधिकारी भी शामिल होंगे. वहीं, भारत की तरफ बातचीत करने वाली टीम में डिफेंस एक्विजिशन विंग (defence acquisition wing) और भारतीय नौसेना के अधिकारी शामिल होंगे.

Also read : आयकर विभाग से मिला नोटिस कहीं फेक तो नहीं, इन स्टेप्स की मदद से करें वेरीफाई

वित्त वर्ष के अंत तक समझौते पर दस्तखत की कोशिश : सूत्र

एजेंसी के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि वे फ्रांस के साथ इस डील पर बातचीत को जल्द से जल्द पूरा करके इस वित्त वर्ष के आखिर तक समझौते पर हस्ताक्षर करने की कोशिश करेंगे. भारत ने इंडियन नेवी के एयरक्राफ्ट करियर INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य के लिए 26 राफेल मरीन जेट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी और भारत के स्वीकृति पत्र (Letter of Acceptance) पर फ्रांस ने अपना रिस्पॉन्स दिसंबर में ही दे दिया था.

Also read : FY25 में 5.1% के लक्ष्य से भी कम हो सकता है सरकार का घाटा, RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड से बंधी उम्मीद : Fitch Ratings

दोनों सरकारों के बीच होना है समझौता

सूत्रों के मुताबिक भारत ने इस रक्षा सौदे के लिए फ्रांस के प्रस्ताव का विस्तृत अध्ययन किया है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की अन्य बातों के अलावा एयरक्राफ्ट का कॉमर्शियल ऑफर यानी लड़ाकू विमान की कीमत भी शामिल है. एजेंसी के मुताबिक अब भारत इस सौदे में फ्रांसीसी सरकार के अधिकारियों के साथ कड़ाई से मोल-भाव (tough negotiations) करेगा, क्योंकि यह डील दो सरकारों के बीच में की जानी है. एएनआई के मुताबिक नौसेना प्रमुख ने अपनी टीम से कहा है कि वे इस प्रोजेक्ट को कम से कम समय में पूरा करने की कोशिश करें, ताकि इसे जल्द अंतिम रूप देकर विमानों को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जा सके.

Rafale Deal France Indian Navy INDIA