/financial-express-hindi/media/media_files/CvGAw9XA34bBYeNI3OJh.jpg)
सोमवार को मुंबई की सभी 6 सीटों सहित महाराष्ट्र की 13 सीटों के लिए मतदान होगा. इसी के साथ राज्य की सभी सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज यानी सोमवार 20 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तरह तैयारियां पूरी कर ली है. इस चरण में 2 केंद्र शासित प्रदेश सहित 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान कराए जाने हैं. यूपी की 14, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की एक-एक सीट मतदान कराए जाएंगे.
सोमवार को मुंबई की सभी 6 सीटों सहित महाराष्ट्र की 13 सीटों के लिए मतदान होगा. इसी के साथ राज्य की सभी सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. लोकसभा के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 35 सीटों के लिए भी मतदान कराए जाने वाले हैं. इस चरण में कई मौजूदा केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, अभिनेत्री और दिग्गज नेताओं के करीबी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है.
Also read : FD: 1 साल की एफडी पर चाहिए बेहतर रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज
9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसद, 695 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे चलेगा. इस चरण में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर केंद्र शामित प्रदेश सहित 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इस चरण 5 के लिए 85 साल की उम्र से अधिक के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है. इस चरण में लगभग 9.47 लाख मतदान अधिकारी 94,732 मतदान केंद्रों पर 8.95 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे.
पांचवें चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर
पांचवें चरण में लखनऊ, रायबरेली अमेठी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा. राज्य की राजधानी लखनऊ सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार हैट्रिक की उम्मीद से मैदान में हैं. वहीं अमेठी से तीसरी बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, तो रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार रण में हैं. इसके अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी उम्मीदवार रहे. हालांकि इस सीट के लिए पहले ही वोटिंग हो चुकी है.
सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य की मोहनलालगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रतिष्ठा लगी है. कौशल किशोर 2014 से लगातार सांसद हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ सपा ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को उतारा है. कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर है. इस सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है. फैजाबाद से भाजपा की टिकट पर लल्लू सिंह मैदान में हैं. वे 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. जालौन सीट से केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा मैदान में हैं
बात करें बिहार की तो, यहां की सारण सीट से भाजपा की टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं. उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. राज्य की हाजीपुर लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के सामने विरासत बचाने की चुनौती हैं. मौजूदा समय में उनके चाचा पशुपति पारस यहां से सांसद हैं. वहीं दिवंगत राम विलास पासवान यहां से आठ बार लोकसभा का चुनाव जीते थे.
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की डिंडोरी सीट पर केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य की कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत एकनाथ शिंदे तीसरी बार मैदान में हैं. उनके खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने वैशाली दारेकर राणे को उतारा है.
जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर दो अभिनेत्री आमने-सामने हैं. भाजपा की टिकट पर लाकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री रचना बनर्जी को टिकट दिया हैं.
लद्दाख और जम्मू कश्मीर सहित 8 राज्यों की इन सीटों पर होंगे मतदान
पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों- मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा सोमवार को मतदान होगा. इस चरण में बिहार की पांच सीट सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भी कल वोट डाले जाएगे. झारखंड की तीन सीट- हजारीबाग, कोडरमा और चतरा, लद्दाख सीट और जम्मू-कश्मीर की एक बारामूला सीट पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों- मुंबई उत्तर, डिंडोरी, भिवंडी, कल्याण, मुंबई उत्तर मध्य सीट, धुले, नासिक, ठाणे, पालघर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण, पश्चिम बंगाल की सात सीट- बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेरामपुर, हुगली और आरामबाग व ओडिशा की 5 सीटों- अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ के लिए वोटिंग होनी है.
Also read : Tips to buy new car: नई कार खरीदते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान, पैसे की होगी बचत
लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. चल रहे आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं. आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोक सभा संसदीय क्षेत्रों (पार्लियामेंटरी कंस्टीचुएंसीज- पीसीएस) के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जा चुके हैं.
पिछले चुनाव में कैसा रहा रूझान
2019 में इन 49 में से 6 सीटें विपक्षी गठबंधन और सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल पार्टियों ने 34 सीटें जीतीं थी. बाकी 9 सीटें क्षेत्रीय दलों ने जीतीं थी जिनमें सात पर अविभाजित शिवसेना और दो सीट पर बीजू जनता दल (बीजेडी) ने जीत दर्ज की थी. अकेले भाजपा को 32 सीटें मिली थी. 2014 में, एनडीए ने इनमें से 29 सीटें जीतीं और इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने 10 सीटें जीतीं, जबकि 10 अन्य पार्टियों के पास गईं.
पांचवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद देश में कुल 428 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा, बाकी बचे दो चरणों में 115 सीटें बची रहेंगी. बचे हुए छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग कराई जाएगी वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी.