/financial-express-hindi/media/post_banners/PDQxmczeH9xep49iNP9G.jpeg)
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर कुल 32 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (Photo: Madras Talkies/Twitter)
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 7: फिल्म निर्माता मणि रत्नम की एपिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन पार्ट टू (Ponniyin Selvan 2- PS2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. रिलीज के बाद 7 दिन में इस फिल्म ने देश के भीतर 125 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि PS 1 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर PS 2 की कमाई काफी कम है. पोन्नियिन सेल्वन 2 ने सलमान की लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान'(KKBKKJ) को कड़ी टक्कर दी है.
14 दिने में KKBKKJ ने कमाए 106 करोड़
करीब 15 दिन पहले रिलीज हुई सलमान की फिल्म KKBKKJ ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म ने क्रमशः 25.75 करोड़ और 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे दिन 10.17 करोड़ का कलेक्शन कर भाईजान की फिल्म अगले दिन सिंगल डिजिट पर पहुंच गई. रिलीज के बाद हफ्ते के आखिरी दिन KKBKKJ 3.5 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ इस दिन तक कुल 92.46 करोड़ और 14 दिन में देश के भीतर कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की.
Citroen C3 Shine Turbo वेरिएंट लॉन्च, नई कार 13 लेटेस्ट फीचर से है लैस, कीमत 8.80 लाख से शुरू
PS2 ने कलेक्शन के मामले में KKBKKJ को पीछे छोड़ा
वहीं ऐश्वार्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ओपनिंग डे पर देश के भीतर कुल 32 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद एक हफ्ते में इस फिल्म ने सलमान की लेटेस्ट फिल्म के मुकाबले 32.54 करोड़ रुपये अधिक की कमाई की. देश के भीतर PS2 हफ्तेभर में 125 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि फिल्म KKBKKJ 92.46 करोड़ रुपये ही जुटा सकी थी. शानदार कलेक्शन के साथ ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट फिल्म ने सिनेमाघरों में एक हफ्ते का सफर पूरा कर किया. अब देखना ये है कि दूसरे वीकेंड भी फिल्म PS2 कलेक्शन के मामले में अपनी रफ्तार बेहतर कर पाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
Apple ने इंडिया बिजनेस में बनाया रिकॉर्ड, टिम कुक ने कहा: भारतीय बाजार पर हमारा फोकस ज्यादा
लेटेस्ट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में मशहूर बालीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ एक्टर विक्रम (Vikram), तृषा (Trisha), शोभिता धूलिपाला(Sobhita Dhulipala) , जयम रवि (Jayam Ravi) और कार्ती (Karthi) सहित अन्य कलाकार सिनेपर्दे पर नजर आ रहे हैं. यह फिल्म चोल राजकुमार अरुणमोझी वर्मन (Chola prince Arunmozhi Varman) के जीवन पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि वह कैसे प्रसिद्ध सम्राट राजराजा प्रथम बने. हालांकि पोन्नियिन सेल्वन मूल रूप से एक ही फिल्म बनने वाली थी लेकिन इसे दो भागों में बनाया गया है. हाल के दिनों में सिनेमाघरों में पोन्नियिन सेल्वन 2 दिखाया जा रहा है.