/financial-express-hindi/media/media_files/VCUl8h9NKHrnW5BapyRG.jpg)
Manmohan Singh on PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों के नाम लिखी चिट्ठी, पीएम मोदी पर लगाया प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने का आरोप. (File Photo: Indian Express)
PM Narendra Modi first Prime Minister to lower dignity of public discourse says Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान ‘द्वेषपूर्ण भाषण’ देने और सार्वजनिक संवाद के साथ ही साथ प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराने का आरोप लगाया है. मनमोहन सिंह ने कहा है कि केवल कांग्रेस ही वह पार्टी है, जो देश को विकास के रास्ते पर ले जाते हुए सबके लिए एक ऐसा प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा होगी. उन्होंने यह बातें लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान से पहले पंजाब के मतदाताओं के नाम जारी एक अपील में कही हैं.
मनमोहन सिंह ने पंजाब के लोगों के नाम लिखी चिट्ठी
पंजाब के मतदाताओं के नाम लिखी अपनी चिट्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने देश की सेनाओं पर अग्निवीर योजना जबरन थोप दी है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सोचती है कि देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल 4 साल है. यह उनके नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है.’’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक संवाद पर करीबी नजर रख रहा हूं. मोदी जी नफरत फैलाने वाले भाषणों में लिप्त हैं, जो पूरी तरह से विभाजनकारी हैं. मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सार्वजनिक संवाद की गरिमा को गिराया है और इस तरह प्रधानमंत्री के पद की गंभीरता को कम किया है.’’
Also read : Election 2024 : कंगना ने कहा, योगी जी ने मुझे माना छोटी बहन, समझाया कैसे एक है हमारा खून
मैंने कभी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया : मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के मकसद से इस तरह के द्वेषपूर्ण, असंसदीय और असभ्य शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने मेरे लिए कुछ गलत बयान भी दिए हैं. मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया है. इस पर एकमात्र भाजपा का ही कॉपीराइट है.’’
देश के लोग सब देख रहे हैं : मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग यह सब देख रहे हैं. मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘अमानवीकरण की यह कथा अब अपने चरम पर पहुंच गई है. अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने प्यारे राष्ट्र को इन विभाजनकारी ताकतों से बचाएं.’’
पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लगातार ज़ख्म दिए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2024
कांग्रेस की गारंटियां पंजाब समेत पूरे देश के ज़ख्मों के लिए मरहम का काम करेंगी।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता से एक भावुक अपील की है। pic.twitter.com/dXp666u6MV
कांग्रेस ने शेयर की मनमोहन सिंह की चिट्ठी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह की इस चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, "पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लगातार ज़ख्म दिए हैं. कांग्रेस की गारंटियां पंजाब समेत पूरे देश के ज़ख्मों के लिए मरहम का काम करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता से एक भावुक अपील की है." कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यह चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा है, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की पंजाब के लोगों से अपील -'पिछले 10 साल में, BJP सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 750 किसान, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए. जब लाठी और रबर की गोलियों से भी मन नहीं भरा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हमारे किसानों को 'आंदोलनजीवी' और 'परजीवी' कहकर उनका अपमान किया. किसानों की सिर्फ यही मांग थी कि उनसे चर्चा किए बिना उन पर थोपे गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए."
"