scorecardresearch

Ambani meets Sonia : सोनिया गांधी के घर जाकर मिले मुकेश अंबानी, बेटे की शादी का दिया न्योता

Mukesh Ambani meets Sonia Gandhi: मुकेश अंबानी ने सोनिया गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात की और अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण कार्ड भेंट किया.

Mukesh Ambani meets Sonia Gandhi: मुकेश अंबानी ने सोनिया गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात की और अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण कार्ड भेंट किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mukesh Ambani, Sonia Gandhi, Anant Ambani, Anant Ambani wedding, Mukesh Ambani invites Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Anant Ambani Mosalu, Mosalu ceremony, Kashi Chaat Bhandaar Varanasi, मुकेश अंबानी, सोनिया गांधी, अनंत अंबानी, अनंत अंबानी शादी, मुकेश अंबानी ने सोनिया गांधी को दिया न्योता, राहुल गांधी, अनंत अंबानी का मोसालु, मोसालु समारोह, काशी चाट भंडार

अनंत अंबानी की शादी से पहले मुंबई में आयोजित समारोह में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी. (Photo : PTI)

Mukesh Ambani invites Sonia Gandhi for Anant Ambani’s Wedding: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. एजेंसी पर सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कुछ कारें सोनिया गांधी के घर से निकलती दिखाई दे रही हैं. एजेंसी के मुताबिक कारों का यह काफिला देश के सबसे रईस उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी का है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा भी किया है कि मुकेश अंबानी ने सोनिया गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात इसलिए की ताकि वे अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण कार्ड उन्हें भेंट कर सकें.

सोनिया गांधी के घर जाकर मिले मुकेश अंबानी 

न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ से रवाना होते हुए. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सोनिया गांधी को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण कार्ड सौंपा.” अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है.

Advertisment

Also read : Gold Price Trends : सोने की कीमतों में कैसा रहेगा रुझान? क्या होगा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों का असर

अनंत अंबानी की शादी से पहले हुआ 'मोसालू' समारोह

इससे पहले अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के शानदार 'मोसालू' समारोह की शानदार अंदरूनी तस्वीरें भी गुरुवार को ही सामने आई हैं. अंबानी परिवार ने इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में अपने निवास एंटीलिया में किया. कार्यक्रम की तस्वीरों में वहां की गई शानदार सजावट के बीच अंबानी परिवार के तमाम सदस्यों को खुशियां मनाते देखा जा सकता है. कार्यक्रम के लिए एंटीलिया को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था.

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

क्या है ‘मोसालू’ समारोह 

मोसालू गुजराती संस्कृति में एक विशेष समारोह है जो शादी से कुछ दिन पहले होता है. इसमें दूल्हे के ननिहाल के सदस्यों की खास भूमिका रहती है. इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, उनकी मां पूर्णिमा दलाल और उनकी बहन ममता दलाल भी शामिल हुए. साथ ही अनंत के मामाओं और उनके परिवारों ने उन्हें और राधिका को 'मामेरू' दिया, जिसमें कपड़े, आभूषण और मिठाई जैसे पारंपरिक उपहार दिए जाते हैं. राधिका के मामा ने भी उन्हें मिठाई और उपहार दिए.

Also read : SEBI का बहुत बड़ा एलान, डेट सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू घटाकर 10 हजार की, रिटेल भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

शादी में परोसी जाएगी बनारस की चाट

कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा आकाश, श्लोका, ईशा और आनंद पीरामल समेत परिवरा के तमाम लोग मौजूद थे. राधिका मर्चेंट कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अनंत अंबानी की शादी की योजना का एक मुख्य आकर्षण वाराणसी के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार का चाट स्टॉल शामिल है. शादी के उत्सव के हिस्से के रूप में, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी पिछले महीने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाराणसी आईं थीं, जहां उन्होंने काशी चाट भंडार की चाट का स्वाद चखने के बाद दुकान के मालिक को व्यक्तिगत रूप से बेटे की शादी के लिए आमंत्रित किया था. अनंत अंबानी की शादी का मुख्य समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को को होगा. जबकि शादी का अंतिम कार्यक्रम, मंगल उत्सव या रिसेप्शन रविवार 14 जुलाई को होना है.

Sonia Gandhi Mukesh Ambani