scorecardresearch

Mahila Rozgar Yojana: बिहार की और 21 लाख महिलाओं को सीएम नीतीश कुमार ने भेजे 10-10 हजार रुपये, आपके खाते में पैसै आए या नहीं? ऐसे करें चेक

Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana : यह तीसरी बार है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार योजना के तहत पहली किस्त के तौर पर और 21 लाख महिलाओं को 10,000-10,000 रुपये की वित्तीय सहायता भेजी है.

Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana : यह तीसरी बार है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार योजना के तहत पहली किस्त के तौर पर और 21 लाख महिलाओं को 10,000-10,000 रुपये की वित्तीय सहायता भेजी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
CM Nitish kumar MukhyaMantri Mahila Rozgar Yojana

Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की 21 लाख महिलाओं के खातों में भेजे 10-10 हजार रुपये Photograph: (Image: X/@JDUOnline)

Bihar CM Nitish Kumar Transfers Rs 10,000 to 21 Lakh Women Under Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana for Women Empowerment: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत राज्य की और 21 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति महिला 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की. यह तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री ने रोजगार योजना के तहत पहली किस्त के तौर पर महिलाओं को यह वित्तीय सहायता भेजी है. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और जयंत रात कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के तहत पहले दो चरणों में राज्य की कुल एक करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई थी. 

पिछले महीने 26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना के तहत 75 लाख महिला लाभुकों को प्रति लाभुक 10,000 रुपये की दर से कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि वितरित की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे. इसी शुक्रवार 3 अक्टूबर को योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के खातों में सीधे 10,000-10,000 रुपये भेजे गए थे. 

Advertisment

Also read : Bihar Elections 2025 Date: बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान आज, शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस योजना का मकसद सिर्फ आर्थिक मदद देना नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाकर उद्यमी और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है. अब महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ अपना कारोबार शुरू कर सकेंगी, अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य गढ़ेंगी और पूरे समाज को आगे ले जाएंगी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है.

कहां कहते हैं आंकड़ें

हाल के सालों में बिहार सरकार द्वारा कराई गई यानी जाति आधारित गणना यानी कॉस्ट सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक राज्य की 94.42 लाख से ज्यादा परिवार रोज़ाना सिर्फ 200 रुपये या उससे कम कमाई कर अपने घर का खर्च चला रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, बिहार के कुल 2.76 करोड़ परिवारों में करीब एक तिहाई परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं और उनकी मासिक आय 6,000 रुपये या उससे कम है. सर्वे में और भी आंकड़े सामने आए हैं. राज्य में 81.91 लाख परिवार की मासिक आय 6,000 से 10,000 रुपये के बीच है, जबकि सिर्फ 10.79 लाख परिवार की मासिक आय 50,000 रुपये से ज्यादा है.

इसके अलावा, लगभग 50 लाख परिवार की आय 10,000–20,000 रुपये के बीच है और 27.20 लाख परिवार की आय 20,000–50,000 रुपये के बीच है. करीब 12.37 लाख परिवारों ने अपनी मासिक आय बताए जाने से मना कर दिया. सर्वे रिपोर्ट विधानसभा में पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार सरकार 94.42 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये प्रति परिवार आर्थिक रूप से उत्पादक काम शुरू करने के लिए देने की योजना बना रही है. साथ ही, जिन परिवारों के पास घर नहीं है, उन्हें 1 लाख रुपये प्रति परिवार अपने घर बनाने के लिए दिए जाने का बात भी कही थी.

Also read : SCSS क्यों है सीनियर सिटिजन्स के लिए बेस्ट स्कीम, इंटरेस्ट रेट से लेकर टैक्स बेनिफिट तक हर जरूरी जानकारी

कैसे चेक करें कि आपको राशि मिली या नहीं

  • अपने बैंक खाते की जांच करें.
  • सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल पर लॉगिन कर चेक कर सकते हैं.
  • मोबाइल बैंकिंग या बैंक शाखा के जरिए भी ट्रांजेक्शन स्टेटस देखा जा सकता है.
  • जिन महिला लाभार्थी के बैंक खातों से एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक होंगे उन्हें खाते में पैसे आने की जानकारी मैसेज इनबॉक्स में आ सकती है.

Also read : Patna Metro Bihar Election LIVE Updates: बिहार सीएम ने पटना मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, ISBT और भूतनाथ के बीच 4.3 किमी सफर आसान

यह योजना बिहार की महिलाओं के लिए सशक्त और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की 264 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 5847.66 करोड़ है.

Women Employment Nitish Kumar