scorecardresearch

New Rules from October : ट्रेन टिकट बुकिंग, UPI से लेकर पोस्ट ऑफिस तक, 1 अक्टूबर से बदलेंगे कई नियम, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

अक्टूबर में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनमें ट्रेन टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट, NPS और PF निकासी लेकर पोस्ट ऑफिस सर्विस चार्ज तक शामिल हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डाल सकते हैं.

अक्टूबर में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनमें ट्रेन टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट, NPS और PF निकासी लेकर पोस्ट ऑफिस सर्विस चार्ज तक शामिल हैं. ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डाल सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
New Rules from October 1 AI Image by Gemini

1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ट्रेन टिकट बुकिंग, UPI, PF, पोस्टल चार्ज और ऑनलाइन गेमिंग सहित 8 बड़े नियम. (AI Image: Gemini)

New Rules From October 1: हर नए महीने की शुरुआत के साथ कुछ नियम बदल जाते हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं. इसी कड़ी में, 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में कई बड़े आर्थिक और डिजिटल नियम लागू होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर ऑनलाइन लेन-देन, बचत, पेंशन, पोस्टल सर्विसेज और यात्रा पर पड़ेगा. इस महीने UPI पेमेंट, NPS और PF निकासी, ट्रेन टिकट बुकिंग के तरीके और पोस्ट ऑफिस सर्विस चार्ज जैसी चीजों में बदलाव होने वाले हैं.

1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले 8 अहम बदलाव

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी

रेलवे ऑनलाइन ट्रेन आरक्षण टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर रहा है. 1 अक्टूबर 2025 से, ऑनलाइन आरक्षण टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट तक केवल वे यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC खाता आधार से जुड़ा और पूरी तरह से प्रमाणित है. यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग की तरह काम करेगा, जिसका उद्देश्य अनाधिकृत टिकट एजेंटों की मनमानी पर लगाम लगाना है.

Advertisment

Also read: PM Kisan: 14 राज्यों में बिना Farmer ID नहीं मिलेंगे 2000 रुपये! पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो तुरंत करें ये काम

NPS में मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में बड़े संशोधन किए हैं. 1 अक्टूबर, 2025 से लागू होने वाले 'मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क' के तहत, अब गैर-सरकारी कर्मचारी, कॉर्पोरेट पेशेवर और गिग वर्कर एक ही पैन नंबर के ज़रिए कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे. यह निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार रिटायरमेंट प्लानिंग को मजबूत करने की आज़ादी देगा.

डाक विभाग के सर्विस चार्ज में बदलाव

डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 से स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव किए हैं. इसके तहत अधिकांश स्थानों के लिए शुल्क बढ़ा है और कुछ स्थानों पर कमी की गई है. साथ ही नई सुविधाएँ शुरू की गई हैं जैसे ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी, रियल टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, एसएमएस नोटिफिकेशन और उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन. छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी मिलेगी. इन बदलावों का मकसद डाक सेवा की विश्वसनीयता, सुरक्षा और सुविधा बढ़ाना है.

Also read : Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर सेंट्रल रेलवे चलाएगी स्पेशल 60 ट्रेनें, चेक करें ट्रेन नंबर, रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

UPI से मनी कलेक्शन फीचर बंद

डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी रोकने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने 1 अक्टूबर से UPI मनी कलेक्शन रिक्वेस्ट फीचर को बंद करने का फैसला किया है. इस बदलाव के बाद Google Pay, PhonePe जैसे पेमेंट ऐप्स में यह कलेक्शन फीचर उपलब्ध नहीं होगा. यह कदम UPI यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए उठाया गया है.

ऑनलाइन गेमिंग में सख्त नियम

ऑनलाइन गेमिंग को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए 1 अक्टूबर से नए नियम लागू हो रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंज़ूरी मिलने के बाद, इन नियमों का उद्देश्य खिलाड़ियों को धोखाधड़ी से बचाना और गेमिंग कंपनियों पर कड़ी नज़र रखना है.

होम और अन्य लोन हो सकते हैं सस्ते

कर्जदारों के लिए अच्छी खबर! रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चल रही है. 1 अक्टूबर को होने वाली घोषणा में, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है, तो बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें घटेंगी, जिससे आपकी ईएमआई (EMI) किस्तें कम हो सकती हैं.

Also read : India vs Pakistan Rivalry : 25 सालों में टीम इंडिया का रहा दबदबा, साल 2000 के बाद से खत्‍म होती गई राइवलरी

PF निकासी और मिनिमम पेंशन पर बड़ा फैसला संभव

अक्टूबर में होने वाली EPFO की बैठक में पीएफ खाताधारकों को तोहफा मिल सकता है. 10 और 11 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में पीएफ का पैसा एटीएम से निकालने की घोषणा पर विचार हो सकता है. इसके अलावा, न्यूनतम पेंशन को ₹1000 से बढ़ाकर 1500-2500 रुपये करने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसी महीने ईपीएफओ 3.0 नामक नई डिजिटल सेवा भी लॉन्च हो सकती है.

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख की तरह, 1 अक्टूबर 2025 को भी रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. पिछली कटौती सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में हुई थी. इस बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

Nps Upi Railways Post Office