/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/us-president-donald-trump-reuters-2025-09-09-15-58-15.jpg)
New US Immigration Bill: बिल में ग्रीन कार्ड होल्डर्स समेत सभी विदेशी नागरिकों को कुछ अपराधों में दोषी पाए जाने पर डिपोर्ट करने का प्रावधान शामिल है. (Image: Reuters)
Green Card holders face deportation threat under new US immigration bill: अमेरिका में ग्रीन कार्ड होल्डर्स समेत किसी भी विदेशी नागरिक को ड्राइविंग अंडर द इंफ्लुएंस (DUI) के अपराध में दोषी पाए जाने पर देश से डिपोर्ट किए जाने का खतरा है. अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने एक बिल पास किया है, जिसके तहत DUI के दोषी पाए गए अवैध अप्रवासी (illegal immigrants) तुरंत देश से निकाले जा सकते हैं. इस बिल के अनुसार, ग्रीन कार्ड होल्डर्स समेत सभी विदेशी नागरिक, यदि DUI के अपराध में दोषी ठहराए जाते हैं. भले ही इसे मामूली अपराध (misdemeanor) माना जाता हो, इस मामले में फसे लोगों को कस्टडी में लिया जा सकता है और देश से बाहर किया जा सकता है.
ग्रीन कार्ड होल्डर्स अमेरिका में वैध स्थायी निवासी हैं और उन्हें देश में रहने और काम करने के कानूनी अधिकार प्राप्त हैं. वर्तमान में अमेरिका में लगभग 1.3 करोड़ ग्रीन कार्ड होल्डर्स हैं, जिनमें से 90 लाख नागरिक बनने के योग्य हैं.
क्या कहता है यह बिल?
अमेरिका में पास हुए नए बिल के अनुसार, “कोई भी विदेशी नागरिक जिसे शराब या ड्रग्स के प्रभाव में वाहन चलाने (DUI) के अपराध में दोषी ठहराया गया है—चाहे इसे संघीय, राज्य, जनजातीय या स्थानीय कानून के तहत मामूली अपराध (misdemeanor) या गंभीर अपराध (felony) माना जाए—उसके खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई की जा सकती है.”
बिल के दो प्रमुख पहलू हैं: DUI में दोषी पाए गए विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं देने का प्रावधान और ऐसे दोषियों का निर्वासन. इसके साथ ही बिल DUI के मामलों को विदेशी नागरिकों के खिलाफ नए ‘निर्वासन के आधार’ के रूप में कानूनी रूप से स्थापित करता है.
वर्तमान में DUI अपराधों को लेकर कोई विशेष प्रवेश प्रतिबंध या निर्वासन का आधार नहीं था, जिससे अपराधी विदेशी नागरिक अपनी जिम्मेदारी से बच सकते थे और दोबारा अपराध कर समुदायों के लिए खतरा बन सकते थे.
‘DUI’ शब्द में सभी राज्य और संघीय कानून के तहत शराब या अन्य नशे की स्थिति में वाहन चलाने के अपराध शामिल हैं, जैसे ‘ड्राइविंग व्हाइल इंटॉक्सिकेटेड’, ‘ऑपरेटिंग अंडर द इन्फ्लुएंस’ और अन्य ऐसे अपराध जिनमें व्यक्ति को वाहन चलाने की क्षमता प्रभावित होने के कारण अपराध माना जाता है. इसमें ऐसे मामूली अपराध शामिल नहीं हैं, जैसे लापरवाह ड्राइविंग, जिसमें प्रभाव साबित करना आवश्यक नहीं होता.
किसने पेश किया बिल
नई अमेरिका इमीग्रेशन बिल का नाम जेरेमी एंड एंजल सी-ए-वाई एंड सार्जेंट ब्रैंडन मेंडोजा प्रोटेक्ट अवर कम्युनिटीज फ्रॉम डीयूआईज एक्ट (Jeremy and Angel Seay and Sergeant Brandon Mendoza Protect Our Communities from DUIs Act of 2025) है. यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य बैरी मूर (Barry Moore) ने इस बिल को पेश किया है, जिसका उद्देश्य ड्रग्स या शराब के प्रभाव में वाहन चलाने (DUI) के अपराध में दोषी या स्वीकार करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए नए प्रवेश निषेध का प्रावधान करना है.
यह बिल जेरमी और एंजेल सी से और उनके साथ हुई ट्रैजेडी की याद में लाया गया है. 13 जून 2009 को एंटरप्राइज, अलाबामा के जेरमी और एंजेल सी से की मौत उस समय हुई जब फ्रीडी डेलेऑन पेरेज, एक अवैध विदेशी नागरिक, ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. पेरेज ने दो वाहनीय हत्या (vehicular homicide) और एक दुर्घटना स्थल छोड़ने (leaving the scene of an accident with injuries) के मामले में दोषी माना गया और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई. बिल जून में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पारित हो गया है और वर्तमान में सीनेट द्वारा समीक्षा के अधीन है.
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed for accuracy.
To read this article in English, click here.