scorecardresearch

Sunil Dhawan

सुनील धवन पर्सनल फाइनेंस इंडस्ट्री के एक अनुभवी लेखक हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों में 15 साल से भी ज्यादा का अनुभव है. जनवरी 2019 से वे Financialexpress.com में Investing Abroad वर्टिकल से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वे इसके Money Section में कार्यरत थे. अपने लंबे करियर में सुनील ने प्रतिष्ठित मीडिया हाउस जैसे Economic Times, Business World और Outlook Money में वित्तीय विषयों पर लेखन किया है. उन्होंने मनी मैनेजमेंट के लगभग हर पहलू पर गहरी पकड़ बनाई है, जिसमें इनकम टैक्स, म्यूचुअल फंड्स, इंश्योरेंस और फाइनेंशियल प्लानिंग शामिल हैं. सुनील ने निवेश के अलग-अलग पहलुओं पर व्यापक कवरेज किया है, जिसने कई निवेशकों की वित्तीय जिंदगी पर सीधा असर डाला है. उनकी खासियत है – जटिल मुद्दों को निवेशकों के लिए बेहद आसान बनाना. पर्सनल फाइनेंस और निवेश की दुनिया में उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि उनके कंटेंट को पढ़ने वाले पाठक और निवेशक उन पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. मौजूदा दौर में सुनील अपने लेखन के जरिए भारतीय निवेशकों को निवेश के अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ रहे हैं. वे इक्विटी से लेकर विदेशी रियल एस्टेट तक, हर क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं की गहराई से पड़ताल करते हैं. इसके साथ ही वे सोना और चांदी को भी निवेश के नजरिए से कवर करते हैं. इतना ही नहीं, सुनील इंटरनेशनल एजुकेशन और इमिग्रेशन जैसे विषयों पर भी लिखते हैं, जो आजकल भारतीय पाठकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. वे वॉल स्ट्रीट पर वेल्थ क्रिएशन की मुश्किल बातों को आसान भाषा में समझाते हैं और लोगों को विदेशी देशों में Golden Visa हासिल करने की प्रक्रिया के बारे में गाइड करते हैं. अपने खाली समय में सुनील संगीत सुनना, फिल्में देखना और फुटबॉल का आनंद लेना पसंद करते हैं.