scorecardresearch

ओडिशा के नए सीएम होंगे मोहन माझी, प्रवती परिदा और केवी सिंह देव बनेंगे डिप्टी सीएम, बुधवार को पद की लेंगे शपथ

भाजपा नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही के वी सिंह देव और प्रवती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बुधवार 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है.

भाजपा नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही के वी सिंह देव और प्रवती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बुधवार 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Odisha CM Majhi

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 147 सीटें हैं. राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए बहुमत का आंकड़ा 74 है. जिसे भाजपा ने आसानी से पार कर विधानसभा चुनाव में कुल 78 सीटों पर कब्जा किया है. (Image: Fb/Mohan Majhi)

भाजपा नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. चार बार के विधायक मोहन माझी (Odisha New CM Mohan Charan Majhi) के साथ के वी सिंह देव (KV Singh Deo) और पहली बार की विधायक प्रवती परिदा (Pravati Parida) डिप्टी सीएम बनेंगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. कल यानी बुधवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के शिरकत करने की उम्मीद है. मोहन माझी ओडिशा की क्योंझर सीट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भाजपा विधायक दल की बैठक में लगाई गई है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए थे.

मोहन माझी बुधवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

मोहन चरण माझी कल यानी बुधवार 12 जून मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए तैयारी में जुटी भाजपा ने बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में 147 सीटें हैं. राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए बहुमत का आंकड़ा 74 है. जिसे भाजपा ने आसानी से पार कर विधानसभा चुनाव में कुल 78 सीटों पर कब्जा किया है.

Advertisment

Also read : RSS ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम नहीं किया? इस सवाल का ऑर्गनाइजर के लेख में क्या है जवाब

कल शाम 5 बजे होगा समारोह, नवीन पटनायक रहेंगे मौजूद

भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ गया और उन्हें बुधवार शाम 5 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के साथ प्रतिनिधिमंडल में सुरेश पुजारी, बसंत पांडा, समीर मोहंती और नित्यानंद गोंड जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नवीन बाबू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और हमें आश्वासन दिया है कि वह समारोह में शामिल होंगे.

कौन हैं मोहन माझी?

मोहन चरण माझी सार्वजनिक सेवा और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं. वह ओडिशा की क्योंझर सीट से 2000 में पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद साल 2004, 2019 और अब 2024 में इसी सीट से विधानसभा के सदस्य चुने गए. 2019 में बीजेडी के मधबा सरदार और इस बार मीना माझी को हराया. वह एक मजबूत आदिवासी चेहरा हैं 

क्योंझर से चार बार के विधायक मोहन माझी लंबे समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 52 साल के मोहन के शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है. उनके पिता का नाम स्व गुनाराम माझी है. वहीं, उन्होंने प्रियंका मरांडी के साथ शादी की है. वहीं उनकी कुल संपत्ति 1.97 करोड़ रुपये की है. आदिवासी समाज के बड़े नेता के रूप में वह जाने जाते हैं.

Also read : Modi Cabinet Portfolios: अमित शाह, राजनाथ, गडकरी, सीतारमण के पास रहेंगे पुराने मंत्रालय, शिवराज बने कृषि मंत्री, विभागों की पूरी लिस्ट

इस बीच, निर्वाचित विधायकों का एक समूह एक कार्ड, दो नारियल, सुपारी और चावल लेकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर गए और भगवान को समारोह में आमंत्रित किया. पार्वती परीदा ने कहा कि हमारी उडिया परंपरा है कि सभी शुभ अवसरों पर भगवान जगन्नाथ को आमंत्रित किया जाए. इसलिए, हम भगवान को आमंत्रित करने आए हैं. पार्टी उनका आशीर्वाद चाहती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष और अन्य राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित करेगी.

Also read : DA Hike : लाखों बैंक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, मई से जुलाई 2024 के लिए इतनी बढ़ेगी आमदनी

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 78 सीटें 

साल 2024 के विधानसभा चुनाव में ओडिशा में बीजेपी के पास बहुमत है. 147 विधानसभा सीटों वाले राज्य ओडिशा में बीजेपी को 78 सीटें मिली हैं. वहीं सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल को 51 सीट, कांग्रेस को 14 सीट और अन्य को 4 सीट प्राप्त हुई है. ओडिशा में बहुमत का आंकड़ा 74 है जिसे बीजेपी ने बीजू जनता दल शिकस्त देकर आसानी से हासिल कर चुकी है. राज्य में साल 2000 से अबतक बीजेडी का कब्जा रहा लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल सिर्फ 51 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

Odisha Government