/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/H7bwdSHqOQnNc0Tn2uWQ.jpg)
PM Modi on Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में दिए भाषण में आतंकी हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. (Photo : PTI)
PM Modi on Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को ऐसी सज़ा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, बल्कि यह भारत की आत्मा पर हमला है.
भारत कभी आतंकवाद के आगे नहीं झुका : मोदी
बिहार के मधुबनी के एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी में भाषण देते-देते पीएम मोदी अचानक अंग्रेजी बोलने लगे. उन्होंने कहा, “मैं दुनिया को कहता हूं कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें धरती के अंतिम छोर से भी खोज निकालेगा और ऐसी सज़ा देगा जो उन्होंने कभी सोची भी नहीं होगी.” उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा कभी आतंक से नहीं टूटी है और न टूटेगी. उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने आज यानी गुरुवार की शाम संसद में देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सभी दलों को मौजूदा हालात की जानकारी देंगे.
भारत ने उठाए सख्त कदम
भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी यानी सिंधु नदी जल समझौते को होल्ड करने का एलान किया है. इसके साथ ही सरकार ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों का स्तर कम करते हुए पाकिस्तानी हाईकमीशन के कई राजनयिकों और रक्षा अधिकारियों को देश छोड़ने का निर्देश जारी करने के साथ ही साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करके उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और पाकिस्तान के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना को भी निलंबित कर दिया गया है.
हमले में 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल
प्रारंभिक जांच के अनुसार इस हमले में पांच आतंकी शामिल थे, जिनमें से तीन पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, चश्मदीद गवाहों और खुफिया एजेंसियों की जानकारी के अनुसार दो आतंकी स्थानीय हो सकते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की उर्दू भाषा पाकिस्तान के विशेष इलाकों की लगती है. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं और इन पर 20-20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.