scorecardresearch

पाकिस्तान ने भले ही 20% बढ़ा लिया अपना डिफेंस बजट, भारत के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं नहीं

India vs Pakistan Defence Budget : पाकिस्तान ने अपना डिफेंस बजट 20% बढ़ाकर भले ही 9 अरब डॉलर कर लिया हो, लेकिन भारत का 75 अरब डॉलर का रक्षा बजट अब भी उससे 8 गुना अधिक है.

India vs Pakistan Defence Budget : पाकिस्तान ने अपना डिफेंस बजट 20% बढ़ाकर भले ही 9 अरब डॉलर कर लिया हो, लेकिन भारत का 75 अरब डॉलर का रक्षा बजट अब भी उससे 8 गुना अधिक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Pakistan defence budget 2025, India defence budget 2025, India vs Pakistan military spending, Global Firepower ranking 2025

India vs Pakistan Defence Budget : फटेहाल पाकिस्तान अपना रक्षा बजट 20% बढ़ाने के बावजूद भारत के आसपास भी नहीं पहुंच सका है. (AI Generated Image / ChatGPT)

India vs Pakistan Defence Budget : पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में 20% की भारी बढ़ोतरी की है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर टकराव हो चुका है. पाकिस्तान भले ही अपने रक्षा बजट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी को एक बड़ा कदम बताना चाहता हो, लेकिन भारत के मुकाबले वह अब भी कहीं नहीं टिकता. 20 फीसदी इजाफे के बाद भी पाकिस्तान का रक्षा बजट जहां मुश्किल से 9 अरब डॉलर पर पहुंचा है, वहीं भारत का डिफेंस बजट वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 75 अरब डॉलर से भी अधिक है.

दरअसल डिफेंस बजट के मामले में दुनिया के तमाम देशों में भारत चौथे नंबर पर है. साथ ही भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है. वहीं पाकिस्तान की फटेहाल अर्थव्यस्था (Pakistan Economy) कर्ज के भरोसे किसी तरह घिसट रही है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का कदम

Advertisment

पाकिस्तान सरकार ने 2025-26 के अपने नए बजट में रक्षा खर्च को 2.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 9 अरब डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है. यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है जब भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने पाकिस्तान को उसकी आतंकी हरकतों के लिए कड़ा सबक सिखाया है. भारत ने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उनकी समर्थक पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

Also read : Jobs : इस सरकारी पोर्टल पर मौजूद हैं 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के ऑफर, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

पाकिस्तान ने रक्षा बजट बढ़ाया, लेकिन कुल बजट में कटौती

पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट में 20 फीसदी बढ़ोतरी का एलान ऐसे वक्त में किया है, जब आर्थिक फटेहाली की वजह से उसे अपने कुल बजट में 7 फीसदी की कटौती करनी पड़ी है. वह भी IMF समेत दुनिया भर के देशों और संस्थाओं से कर्ज मांगते फिरने के बाद. इससे साफ जाहिर है कि पाकिस्तान की सरकार किस तरह फौज के दबाव में काम करती है, जिसके चलते उसे दूसरे जरूरी खर्चों और देश के आम नागरिक के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पीछे रखकर भी डिफेंस बजट बढ़ाना पड़ रहा है. विशेषज्ञों ने पहले ही अंदेशा जताया था कि पाकिस्तान अपने डिफेंस खर्च में इजाफा करेगा, जिसकी कीमत विकास परियोजनाओं में कटौती से चुकानी होगी. पहले से बुरी तरह पिछड़े मुल्क के आम लोगों के लिए यह कीमत बहुत बड़ी है.

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने होगी शुरू? डिजिटल इंडिया की नई पहल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान से 8 गुना अधिक

वहीं अगर भारत की बात करें, तो भारत ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 75 अरब डॉलर का बजट दिया है. यह भारत के कुल केंद्रीय बजट का 13.45 प्रतिशत है और किसी भी मंत्रालय को मिलने वाला सबसे बड़ा आवंटन है. यह बजट भारत की सैन्य क्षमता को आधुनिक बनाने, नई टेक्नोलॉजी को अपनाने और सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अहम है. भारत न केवल पाकिस्तान के मुकाबले रक्षा खर्च में काफी आगे है, बल्कि ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भी अमेरिका, चीन और रूस के बाद चौथे नंबर पर है.

Also read : NPS Auto vs Active Choice : एनपीएस के ऑटो और एक्टिव च्वायस में आपके लिए क्या है सही, समझें दोनों के फायदे-नुकसान

दुनिया के टॉप 10 देशों पाकिस्तान का कहीं नहीं

ग्लोबल फायरपावर की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका 895 अरब डॉलर के रक्षा बजट के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद चीन (266.85 अरब डॉलर), रूस (126 अरब डॉलर) और भारत (75 अरब डॉलर) का नंबर है. टॉप 10 देशों की इस लिस्ट में सऊदी अरब, ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और यूक्रेन भी शामिल हैं. लेकिन पाकिस्तान का नाम इस लिस्ट में कहीं नहीं है. 

डिफेंस बजट में भारत चौथे नंबर पर, पाकिस्तान कहीं नहीं 

रैंक 2025

देश का नाम

डिफेंस बजट 2025 (अमेरिकी डॉलर में)

1

अमेरिका (United States)

$895,000,000,000 ($895 अरब)

2

चीन (China)

$266,850,000,000 ($266.85 अरब)

3

रूस (Russia)

$126,000,000,000 ($126 अरब)

4

भारत (India)

$75,000,000,000 ($75 अरब)

5

सऊदी अरब (Saudi Arabia)

$74,760,000,000 ($74.76 अरब)

6

ब्रिटेन (United Kingdom)

$71,500,540,000 ($71.5 अरब)

7

जापान (Japan)

$57,000,000,000 ($57 अरब)

8

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

$55,700,000,000 ($55.7 अरब)

9

फ्रांस (France)

$55,000,000,000 ($55 अरब)

10

यूक्रेन (Ukraine)

$53,700,000,000 ($53.7 अरब)

(Source: Global Firepower Ranking 2025)

क्या बताता है पाकिस्तान का यह कदम?

पाकिस्तान अपनी खस्ताहाल आर्थिक स्थिति के बावजूद जिस तरह से रक्षा बजट बढ़ाकर भारत का मुकाबला करने की खोखली कोशिश कर रहा है, उसे अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारने वाला कदम कहा जा सकता है. जाहिर है इस कदम से पाकिस्तान की महंगाई में पिसती जनता की हालत और भी खराब होने वाली है.यह कदम तब और भी मूर्खतापूर्ण नजर आता है, जब आप यह देखते हैं कि 20 फीसदी का इजाफा करने के बाद भी पाकिस्तान का डिफेंस बजट भारत के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं टिकने की हालत में नहीं है.

Operation Sindoor INDIA Budget Pakistan Economy Imf Defence Pakistan