scorecardresearch

EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने होगी शुरू? डिजिटल इंडिया की नई पहल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म के शुरू होने पर ईपीएफओ के करोड़ों मेंबर्स अपने PF खाते में जमा पैसे सीधे ATM से निकाल पाएंगे. एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेश इसकी शुरूआत इसी महीने कर सकता है.

EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म के शुरू होने पर ईपीएफओ के करोड़ों मेंबर्स अपने PF खाते में जमा पैसे सीधे ATM से निकाल पाएंगे. एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेश इसकी शुरूआत इसी महीने कर सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
EPFO 3.0 launch date, EPFO ATM withdrawal, PF withdrawal through ATM

EPFO 3.0 का मकसद PF से जुड़ी सर्विसेज को पूरी तरह डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बनाना है. (AI Generated Image / Gemini)

EPFO 3.0: ईपीएफओ के करोड़ों मेंबर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेश (EPFO) अपने तमाम सदस्यों की सुविधा के लिए इसी महीने EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने जा रहा है. EPFO 3.0 के तहत सदस्यों को अपने पीएफ खाते में जमा पैसे सीधे ATM के जरिए निकालने समेत कई नई सुविधाएं मिलने लगेंगी. आइए जानते हैं कि EPFO 3.0 में और कौन सी नई सुविधाएं होंगी और इनसे ईपीएफओ के तमाम सदस्यों को क्या फायदा होगा.

EPFO 3.0 क्या है और कब होगा लॉन्च?

EPFO 3.0 दरअसल एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म का अपग्रेडेड वर्जन है, जो आधुनिक आईटी सिस्टम पर आधारित होगा. इसके जरिए देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा EPF सब्सक्राइबर्स को एक आसान और तेज सर्विस मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक EPFO 3.0 की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जून महीने के अंत तक शुरू किए जाने के आसार हैं.

Advertisment

Also read : Best Value Funds : 5 साल में 3 से 4 गुना हुए पैसे, 33% तक रहा टॉप 8 वैल्यू फंड्स का एनुअल रिटर्न

ATM के जरिये कैसे निकाले जाएंगे पीएफ के पैसे

अब तक पीएफ का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और फिर मंजूरी का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद लोग अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे सीधे ATM के जरिए निकाल सकेंगे, जैसे बैंक खाते से निकालते हैं. यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें पैसे जल्दी और आसान तरीके से मिलेंगे.

Also read : NPS Auto vs Active Choice : एनपीएस के ऑटो और एक्टिव च्वायस में आपके लिए क्या है सही, समझें दोनों के फायदे-नुकसान

ATM से पीएफ निकालने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेटेड होना चाहिए. साथ ही आपके बैंक अकाउंट और आधार का लिंक होना भी जरूरी है. इसके लिए आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एटीएम से निकासी की सीमा 1 लाख रुपये या कुल बैलेंस के 50% तक हो सकती है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप रेटेड स्कीम, 5 साल में 1 लाख बना 4 लाख, SIP पर भी दमदार रिटर्न

PF में ऑटो-क्लेम सेटलमेंट होगा आसान

EPFO 3.0 में ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा दी जाएगी, जिससे बिना किसी मैनुअल इंटरवेंशन के पैसा सीधा आपके खाते में ट्रांसफर हो सकेगा. इसका मतलब है कि आपको क्लेम करने के बाद पैसे पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही प्रोसेस भी आसान होगी. दरअसल नई व्यवस्था में आप जैसे ही ऑनलाइन क्लेम रिक्वेस्ट डालेंगे, सिस्टम उसे खुद ही प्रोसेस करेगा और तय समय में पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा.

Also read : Low Cost High Return : कम खर्च में धुआंधार कमाई कराने वाले 5 स्मॉल कैप फंड, 35% से 39% तक रहा 5 साल का एनुअल रिटर्न

डिजिटल करेक्शन यानी फॉर्म भरने की झंझट खत्म

अब अगर आपके PF अकाउंट में नाम, जन्म की तारीख या कोई और जानकारी गलत दी हुई है, तो उसे ठीक करने के लिए फॉर्म भरकर ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी. EPFO 3.0 के तहत आप ये सब काम खुद ऑनलाइन कर पाएंगे, जिससे सारी प्रॉसेस और भी आसान हो जाएगी.

Also read : NPS vs UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए क्या है बेहतर? फैसला करने से पहले इन 4 अहम बातों का रखें ध्यान

PF को डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बनाने की तैयारी

EPFO 3.0 का मकसद पीएफ सर्विसेज को पूरी तरह डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बनाना है. जहां पहले छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब एक ही पोर्टल पर सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा. फिर चाहे पैसे निकालने हों, कोई गलती सुधारनी हो या क्लेम करना हो.

EPFO 3.0 डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे न केवल क्लेम समेत तमाम जरूरी प्रॉसेस तेजी से पूरी होंगी, बल्कि कामकाज में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. अगर आपने अब तक अपना UAN एक्टिव नहीं किया है या आधार-बैंक लिंकिंग नहीं कराई है, तो इसे 30 जून से पहले जरूर कर लें. ताकि आप EPFO 3.0 के लॉन्च होने के साथ ही तमाम नई सुविधाओं का पूरा फायदा ले सकें.

EPF Withdrawal EPF Withdrawal Rules Atm Epf Pf Epfo