/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/09/XA0cZAEBLoOnnchGNrGK.jpg)
MEA Press Conference : पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. (Photo : PTI)
MEA Press Conference on India Pakistan Tension : पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने 36 जगहों पर ड्रोन भेजे और करीब 300 से 400 ड्रोन के जरिये लेह से लेकर सर क्रीक तक भारतीय इलाकों पर हमलों की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
नागरिक विमानों की आड़ में हमला करने की कोशिश
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर यह हमला करने की योजना बनाई थी. मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान ने 36 जगहों पर ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की." उन्होंने यह भी कहा कि ये ड्रोन हमले मुख्य रूप से उत्तरी और पश्चिमी भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से किए जा रहे थे. इन इलाकों में जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, बठिंडा, चंडीगढ़, अमृतसर, भुज और कई अन्य शहर शामिल थे.
भारतीय सेना ने दिखाई तत्परता, हर हमला किया नाकाम
विदेश सचिव और सेना के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के कई ड्रोन को "काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक" तरीकों से मार गिराया. सेना के अनुसार बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन को निशाना बनाने आए एक सशस्त्र पाकिस्तानी ड्रोन को भी रोक दिया गया. सेना ने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना और आर्मी की एंटी-ड्रोन यूनिट्स ने मिलकर खतरे को तुरंत नष्ट किया.
पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर उजागर
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, "भारत पर हमले की कोशिश से इनकार करना पाकिस्तान के दोहरे रवैये का एक और उदाहरण है." उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस ठिकानों पर हथियारबंद ड्रोन से हमला किया और एक ड्रोन ने एक एयर डिफेंस रडार सिस्टम को भी तबाह कर दिया.
पुंछ के गुरुद्वारे पर हमला और पाकिस्तान की अफवाह
मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जिसमें कुछ स्थानीय सिख समुदाय के लोग मारे गए. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की तरफ से यह झूठ फैलाया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया. यह पूरी तरह से गलत है और एक भ्रामक प्रचार है."
भारत ने किया जवाबी हमला, कई शहरों में ब्लैकआउट
गुरुवार रात पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने तुरंत जवाब दिया और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया. इस दौरान श्रीनगर से लेकर चंडीगढ़ और भुज तक 15 से ज्यादा शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया.
हमारी प्रतिक्रिया सिर्फ आतंक हमले का जवाब थी : मिस्री
मई 7 को हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात करते हुए विदेश सचिव ने बताया कि भारत की रणनीति पूरी तरह फोकस्ड थी. उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले का जवाब दिया. टकराव को पाकिस्तान ने बढ़ाया, हमने सिर्फ प्रतिक्रिया दी. अब फैसला पाकिस्तान के हाथ में है.”