/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/07/LjWVTdG0YvOkCxx9Q2YZ.jpg)
No Hike in Petrol Diesel Price : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि टैक्स बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा. (File Photo : Reuters)
No fuel price hike for consumers; govt assures after hiking excise duty: सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है, लेकिन राहत की बात यह है कि आम उपभोक्ताओं को इसके चलते कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं झेलनी पड़ेगी. पेट्रोलियम मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया है कि खुदरा दाम पहले की तरह ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस टैक्स बढ़ोतरी की भरपाई सरकारी तेल कंपनियां अपने पास से करेंगी.
एक्साइज में 2 रुपये की बढ़ोतरी 8 अप्रैल से लागू
सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की. अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह बदलाव 8 अप्रैल से लागू हो जाएगा.
कंज्यूमर्स पर नहीं पड़ेगा बोझ : पेट्रोलियम मंत्री
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया कि टैक्स बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं, यह उपभोक्ताओं पर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा… अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है. हालांकि हमारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के पास 45 दिनों की इन्वेंटरी रहती है और वह इन्वेंटरी औसतन 75 डॉलर प्रति बैरल की है.”
खुदरा कीमतें जस की तस रहेंगी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी जानकारी दी कि टैक्स में बदलाव के बावजूद खुदरा कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं होगा. मंत्रालय ने कहा, "PSU Oil Marketing Companies ने सूचित किया है कि आज प्रभाव में लाई गई एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई इजाफा नहीं होगा."
Central Government raises excise duty by Rs 2 each on petrol and diesel: Department of Revenue notification pic.twitter.com/WjOiv1E9ch
— ANI (@ANI) April 7, 2025
रसोई गैस के दाम बढ़े
सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इसका असर न सिर्फ आम घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, बल्कि उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भी यह बढ़ोतरी लागू होगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 14.2 किलो का गैस सिलेंडर अब 503 रुपये की जगह 553 रुपये में मिलेगा. वहीं अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 रुपये के बजाय 853 रुपये चुकाने होंगे.
LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 7, 2025
इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया।
लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं। https://t.co/JiDRNhCS7qpic.twitter.com/63yS5HNIoj
कांग्रेस का सरकार पर हमला
कांग्रेस ने LPG यानी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महंगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया. लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं.”