scorecardresearch

Hajj 2025: भारत समेत इन 14 देशों के वीजा पर सऊदी अरब ने लगाई पाबंदी, क्या है इस अस्थाई रोक की वजह

Saudi Arabia Visa Ban : सऊदी अरब ने हज से पहले बड़ा फैसला करते हुए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है.

Saudi Arabia Visa Ban : सऊदी अरब ने हज से पहले बड़ा फैसला करते हुए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hajj 2025 visa ban, Saudi Arabia visa restrictions, India Hajj visa news, Umrah visa suspension 2025

Hajj 2025: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है. (File Photo : Reuters)

Hajj 2025: Saudi Arabia Visa Ban on 14 Countries Including India : सऊदी अरब ने हज 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है. सऊदी प्रशासन का कहना है कि यह रोक हज के दौरान भीड़ को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए लिया गया है. इस कदम से लाखों मुस्लिम श्रद्धालु प्रभावित हो सकते हैं जो 2025 में हज या उमराह करना चाहते हैं.

किन-किन देशों पर लगी है पाबंदी?

सऊदी सरकार ने जिन 14 देशों के वीजा पर यह अस्थाई रोक लगाई है, उनमें मुख्य तौर पर दक्षिण एशियाई और पश्चिम एशिया के बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश शामिल हैं. इन देशों के नाम  हैं: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को. इन सभी देशों के नागरिकों को फिलहाल हज और उमराह वीजा जारी नहीं किए जा रहे हैं.

Advertisment

Also read : Petrol Diesel Price Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, 8 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट

सऊदी प्रशासन की दलील 

सऊदी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम भीड़ को काबू में रखने, सुरक्षा से जुड़े खतरों और स्वास्थ्य से जुड़ी आशंकाओं के कारण उठाया गया है. पिछले कुछ वर्षों में हज के दौरान भगदड़ मचने और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कई गंभीर मामले सामने आए हैं, जिससे हजारों लोगों की जान पर बन आई. ऐसे में यह अस्थाई रोक एक एहतियाती कदम के रूप में लगाई जा रही है.

Also read : Warren Buffett Wisdom : बाजार में मची हो तबाही तो क्या करें निवेशक? ये है दिग्गज मार्केट गुरु वॉरेन बफेट्स की बेशकीमती सलाह

लाखों लोग पहुंचते हैं मक्का-मदीना

हज के दौरान दुनिया भर से लाखों लोग मक्का और मदीना में जमा होते हैं. इतनी बड़ी भीड़ में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है. सऊदी सरकार का मानना है कि कुछ देशों के हाजियों द्वारा पहले भी नियमों के उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं, जिससे प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके चलते अब पहले से बेहतर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के उपाय लागू किए जा रहे हैं.

Also read : RBI फिर घटाएगा ब्याज दर? MPC की आज से शुरू बैठक में होना है फैसला, SBI रिसर्च का क्या है अनुमान

सऊदी प्रशासन की सख्त चेतावनी

सऊदी प्रशासन ने 16 भाषाओं में डिजिटल हज और उमराह गाइड भी जारी की है, ताकि तीर्थयात्री सही और कानूनी प्रक्रिया से हज कर सकें. साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिना अधिकृत हज परमिट के कोई भी व्यक्ति हज करता पाया गया, तो उसे 5 साल तक सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और 10,000 सऊदी रियाल (करीब 2.2 लाख रुपये) का जुर्माना देना होगा.

Also read : Gold Outlook: क्या शेयर बेचकर गोल्ड में लगाएं पैसा? 2000 से अबतक के आंकड़े किस ओर कर रहे हैं इशारा

कब तक हट सकती है रोक?

हालांकि यह रोक फिलहाल बेमियादी है, लेकिन सऊदी अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इंतजाम में सुधार होगा, यह पाबंदी हटाई जा सकता है. इस बीच, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक यात्राएं संचालित करने वालों ने सऊदी प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस निर्णय की समीक्षा करें या कुछ वैकल्पिक इंतजाम करें.

Hajj