/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/07/MFzacnpdhjfxl53DTvXi.jpg)
Hajj 2025: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है. (File Photo : Reuters)
Hajj 2025: Saudi Arabia Visa Ban on 14 Countries Including India : सऊदी अरब ने हज 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक लगा दी है. सऊदी प्रशासन का कहना है कि यह रोक हज के दौरान भीड़ को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए लिया गया है. इस कदम से लाखों मुस्लिम श्रद्धालु प्रभावित हो सकते हैं जो 2025 में हज या उमराह करना चाहते हैं.
किन-किन देशों पर लगी है पाबंदी?
सऊदी सरकार ने जिन 14 देशों के वीजा पर यह अस्थाई रोक लगाई है, उनमें मुख्य तौर पर दक्षिण एशियाई और पश्चिम एशिया के बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश शामिल हैं. इन देशों के नाम हैं: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को. इन सभी देशों के नागरिकों को फिलहाल हज और उमराह वीजा जारी नहीं किए जा रहे हैं.
सऊदी प्रशासन की दलील
सऊदी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम भीड़ को काबू में रखने, सुरक्षा से जुड़े खतरों और स्वास्थ्य से जुड़ी आशंकाओं के कारण उठाया गया है. पिछले कुछ वर्षों में हज के दौरान भगदड़ मचने और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कई गंभीर मामले सामने आए हैं, जिससे हजारों लोगों की जान पर बन आई. ऐसे में यह अस्थाई रोक एक एहतियाती कदम के रूप में लगाई जा रही है.
लाखों लोग पहुंचते हैं मक्का-मदीना
हज के दौरान दुनिया भर से लाखों लोग मक्का और मदीना में जमा होते हैं. इतनी बड़ी भीड़ में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है. सऊदी सरकार का मानना है कि कुछ देशों के हाजियों द्वारा पहले भी नियमों के उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं, जिससे प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके चलते अब पहले से बेहतर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के उपाय लागू किए जा रहे हैं.
सऊदी प्रशासन की सख्त चेतावनी
सऊदी प्रशासन ने 16 भाषाओं में डिजिटल हज और उमराह गाइड भी जारी की है, ताकि तीर्थयात्री सही और कानूनी प्रक्रिया से हज कर सकें. साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिना अधिकृत हज परमिट के कोई भी व्यक्ति हज करता पाया गया, तो उसे 5 साल तक सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और 10,000 सऊदी रियाल (करीब 2.2 लाख रुपये) का जुर्माना देना होगा.
कब तक हट सकती है रोक?
हालांकि यह रोक फिलहाल बेमियादी है, लेकिन सऊदी अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इंतजाम में सुधार होगा, यह पाबंदी हटाई जा सकता है. इस बीच, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक यात्राएं संचालित करने वालों ने सऊदी प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस निर्णय की समीक्षा करें या कुछ वैकल्पिक इंतजाम करें.