scorecardresearch

PM Kisan 19th instalment: इस दिन आएगी पीएम किसान की अगली किस्त, किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan: पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को e-KYC कराना जरूरी है. इससे यह पक्का होता है कि पैसा सही लोगों तक पहुंचे और उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सीधा जाए.

PM Kisan: पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को e-KYC कराना जरूरी है. इससे यह पक्का होता है कि पैसा सही लोगों तक पहुंचे और उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सीधा जाए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
pm kisan nidhi, second installment of pm kisan nidhi before election, direct income to farmer, farmer income, announcement for farmer, pm modi, agriculture ministry, loksaha election, chunav aachar sanhita

PM Kisan Scheme की 19वीं किस्त इस महीने के अंत तक किसानों के खाते में आएगी. (Image : FE File)

PM Kisan Yojana 19th installment update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त इस महीने के अंत तक किसानों के खाते में आएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि पीएम किसान की अगली किस्त फरवरी 2025 के अंत तक किसानों के खाते में डाल दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह किसानों के खाते में पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान वे खेती से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और राज्य में विकास के कई नए काम शुरू करेंगे.

PM Kisan 19th installment: कब आएगी अगली किस्त

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किसानों की खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आएगी. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम कृषि कार्यक्रमों में भाग लेंगे और राज्य की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisment

Also read : घर, कार खरीदने या दूसरे कामों के लिए लिया है लोन, चुकाते समय इन बातों का रखें ध्यान

PM Kisan 19th installment: e-KYC वेरीफिकेशन है जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले किसानों को मदद देने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. इससे यह पक्का होता है कि पैसा सही लोगों तक पहुंचे और उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सीधा जाए, ताकि कोई गलत तरीके से फायदा न उठा सके.

कैसे करें e-KYC

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए किसानों के लिए तीन तरीके उपलब्ध हैं:

  • ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी जो पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है.
  • फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. किसान घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से ई-केवाईसी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी जो कॉमन सर्विस सेंटर्स यानी सीएससी केंद्र और स्टेट सेवा केंद्र पर उपलब्ध है.

Also read : Fixed Deposit: एफडी पर बेहतर रिटर्न पाने का मौका, ब्याज दर घटने से पहले उठा सकते हैं फायदा

PM Kisan 19th installment: कौन है एलिजिबिल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम-किसान योजना के लिए पात्र होने के लिए इन शर्तों को पूरा करना होगा.

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए.
  • खेती योग्य भूमि का मालिक होना चाहिए.
  • एक सेवानिवृत्त व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसे कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलती है.
  • आयकर के लिए फाइल नहीं किया होना चाहिए.
  • संस्थागत भूमि धारक नहीं होना चाहिए.

Also read : Buy or Sell LIC : ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता है 33% रिटर्न, ब्रोकरेज ने एलआईसी पर क्‍यों जताया भरोसा

PM Kisan 19th installment: कैसे देख सकते हैं स्टेटस

किस्त की राशि जारी होने के बाद, लाभार्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • स्क्रीन पर उपलब्ध स्टेटस लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेटस चेक करने के लिए यहां आपको दो विकल्प - पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दूसरा पंजीकरण आईडी का उपयोग करके अपना स्टेटस चेक करें मिलेंगें. दोनों में से किसी एक को चुनें और मांगी गई डिटेल भरें.
  • अब गेट डिटेल बटन पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे.
Pm Kisan PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi