/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/16/pm-kisan-20th-installment-ai-image-2025-07-16-11-28-34.jpg)
PM Kisan 20वीं किस्त के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिलेगी, जो डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. (AI Image)
PM Kisan 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 20वीं किस्त का समय बेहद करीब आता दिख रहा है.
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहारा देना है. इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि साल में तीन बार – अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के बीच – 2,000 रुपये की किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिन्होंने आवेदन कर रखा हो, जिनका डेटा सही हो और जिन्होंने समय पर ई-केवाईसी जैसी औपचारिकताएं पूरी की हों.
इस दिन खाते में आ सकती है 20वीं किस्त
हर साल अप्रैल-जुलाई की पहली किस्त जून में जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार इसमें कुछ देरी हुई है. सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in और किसान मोबाइल एप पर फिलहाल 20वीं किस्त की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करने वाले हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी कार्यक्रम के दौरान वह पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों को ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि इस संबंध में अब तक केंद्र सरकार या कृषि मंत्रालय की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Also Read : SWP Income : 5,000 मंथली एसआईपी से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, 22 साल का पूरा कैलकुलेशन
18 जुलाई में बचे हैं सिर्फ 2 दिन, निपटा लें जरूरा काम
अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको 2,000 रुपये की अगली किस्त समय पर मिले, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो और योजना में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर तथा खाता संख्या में कोई त्रुटि न हो. इन जानकारियों को आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर जांच और अपडेट कर सकते हैं. क्योंकि अब 18 जुलाई में सिर्फ 2 दिन बचे हैं, ऐसे में आवश्यक है कि ये सभी औपचारिकताएं तुरंत पूरी कर ली जाएं.
कैसे चेक करें स्टेटस?
20वीं किस्त के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिलेगी, जो डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. एक बार किस्त जारी हो जाने के बाद किसान पोर्टल पर जाकर “Beneficiary Status” सेक्शन में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि पैसा खाते में ट्रांसफर हुआ है या नहीं.