/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/swp-new-calculator-2025-07-15-13-33-08.jpg)
Investment : समझदार निवेशक वहीं है जो नौकरी के शुरूआती दिनों में ही अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगे. (AI Generated)
SWP New Calculator : समझदार निवेशक वहीं है जो नौकरी के शुरूआती दिनों में ही अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगे. वैसे तो ईपीएफ या एनपीएस जैसे अकाउंट भी हैं जो भविष्य के लिए एक बड़े कॉर्पस के साथ रेगुलर इनकम (Regular Income) दे सकते हैं. लेकिन इसके अलावा अपनी नियमित बचत से भी रिटायरमेंट के बाद आप अपनी सैलरी के बराबर ही रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. प्लानिंग में पहले एसआईपी और बाद में एसडबल्यूपी (SWP) आपकी मदद कर सकता है.
50 : अब रिटायरमेंट की नई उम्र
रिटायरमेंट (Retirement Planning) के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. वैसे भी तमाम स्टडी बताती हैं कि अब प्राइवेट सेक्टर में 50 साल रिटायरमेंट की नई उम्र बनती जा रही है. भारत के युवा भी अब 50 को ही रिटायरमेंट की उम्र मान रहे हैं.
नौकरी पीरियड में बनाएं फंड
सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. मान लिया कि अभी आपकी उम्र 28 साल है और 50 साल में रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं. यानी आपके पास 22 साल बचे हैं. आप निवेश के लिए एसआईपी का विकल्प ले सकते हैं.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्कीम हैं, जिन्होंने 20 से 22 साल में 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. हमने यहां 22 साल में एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना माना है. मंथली 5,000 रुपये एसआईपी पर कैलकुलेशन किया है.
SIP कैलकुलेटर 22 साल के लिए
मंथली एसआईपी : 5,000 रुपये
निवेश की अवधि : 22 साल
22 साल की एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
22 साल बाद निवेश की वैल्यू : 1,03,53,295 रुपये (1.04 करोड़)
SWP कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,00,000 रुपये
निवेश की अवधि : 22 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये
22 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 2,64,00,000 रुपये
22 साल बाद बैलेंस : 40,19,727 रुपये
आपके निवेश पर रिटर्न : 2,04,19,727 रुपये