/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/lic-mutual-funds-return-2025-07-15-15-56-02.jpg)
LIC MF : फंड हाउस की कुछ इक्विटी स्कीम हैं, जिन्होंने 10 साल में 12 से 16 फीसदी सालाना की दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है. (AI Generated)
LIC Mutual Fund : एलआईसी की इन्वेस्टमेंट स्कीम का नाम लेते ही आपके मन में ज्यादातर इंश्योरेंस स्कीम का ध्यान आता होगा. लेकिन एलआईसी की म्यूचुअल फंड आर्म, एलआईसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों के लिए अलग अलग कैटेगरी की म्यूचुअल फंड स्कीम भी ऑफर करती है. एलआईसी म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम का प्रदर्शन भी बेहद मजबूत है. फंड हाउस की कुछ इक्विटी स्कीम हैं, जिन्होंने 10 साल में 12 से 16 फीसदी सालाना की दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है. इन स्कीम में 10 साल में निवेशकों का पैसा 3 से 4 गुना बढ़ गया है. आपको भी इन स्कीम के बारे में जानना चाहिए.
LIC MF Infrastructure Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 16.14% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर 4,46,497 रुपये (4.46 लाख) हो गया.
वहीं इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 21% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों को 10 साल में 43,02,788 रुपये मिल गया.
LIC MF Large & Mid Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 15.96% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर 4,39,625 रुपये (4.4 लाख) हो गया.
वहीं इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 17.43% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों को 10 साल में 34,93,144 रुपये मिल गया.
Also Read : SWP Income : 5,000 मंथली एसआईपी से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, 22 साल का पूरा कैलकुलेशन
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 13.31% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर 3,48,885 रुपये (3.49 लाख) हो गया.
वहीं इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 14.87% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों को 10 साल में 30,10,026 रुपये मिल गया.
LIC MF ELSS Tax Saver Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स सेवर फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 12.70% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स सेवर फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर 3,30,552 रुपये (3.31 लाख) हो गया.
वहीं इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 14.68% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों को 10 साल में 29,76,841 रुपये मिल गया.
LIC MF BSE Sensex Index
एलआईसी म्यूचुअल फंड बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 12% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर 3,10,585 रुपये (3.11 लाख) हो गया.
वहीं इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 13.59% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों को 10 साल में 27,94,825 रुपये मिल गया.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)