/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/12/O61BZ9k5Dliq6Gh1W1TP.jpg)
PM Kisan : पीएम-किसान के तहत योग्य किसानों को 3 किस्त में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन यह आधार आधारित सटीक वेरिफिकेशन पर निर्भर है. (AI Generated)
PM Kisan 20th Installment Date Timing Latest Updates : पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के लिए इस बार किसानों का इंतजार बढ़ गया है. सबको यह जानना है कि पीएम किसान की अगली किस्त किस दिन जारी होगी. ऐसा अनुमान है कि जून के आखिर या जुलाई के पहले हफ्ते तक ये किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि किस्त में देरी होना आपके लिए एक मौका है कि अपने सभी कागज सही से जांच लें और कोई छोटी सी भी गलती हो तो सुधार लें, ताकि किस्त सही समय पर मिल सके. आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती या सरकार ने हाल में जो दिशा निर्देश दिए हैं, उन्हें पूरा न करने पर आपकी किस्त अटक सकती है.
बता दें कि फरवरी महीने में पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त जारी हुई थी, तबसे अब तक 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले साल जून महीने में ही पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी हुई थी. अक्टूबर में 18वीं और फरवरी 2025 में 19वीं. फिलहाल किस्त जारी होने में देरी आपके लिए गलती सुधारने का अच्छा मौका भी है. गलतियां कई हो सती हैं, जैसे पीएम किसान में आपका नाम आधार से मेल न खाए, बैंक अकाउंट एक्टिव न हो, घर का पता भरने में कोई गलती हो गई हो, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर का कोई डिजिट गलत हो गया हो.
पीएम-किसान योजना : आधार कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका
पीएम-किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 3 किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. लेकिन यह योजना आधार आधारित सटीक वेरिफिकेशन पर निर्भर करती है. अगर पीएम-किसान रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड पर नाम में थोड़ी सी भी गड़बड़ी हो, तो पेमेंट में देरी या पेमेंट रिजेक्ट हो सकती है. यह गलती आमतौर पर बहुत ज्यादा देखी जा रही है कि आधार और पीएम किसान में नाम मेल न खाए.
पीएम-किसान नाम आधार से मेल न खाए तो क्या करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
'Farmer Corner' पर क्लिक करें
फिर अपडेशन ऑफ सेल्फ रेजिस्टर्ड फार्मर चुनें.
अपना आधार नंबर, कैप्चा डालें और सही विकल्प चुनें.
अपना नाम ठीक उसी तरह दर्ज करें जैसे आधार कार्ड पर है और सबमिट करें.
इसी तरह ऑफलाइन तरीका खोज रहे हें तो अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या कृषि विभाग के कार्यालय जाएं. साथ में आधार कार्ड, लैंड रिकॉर्ड, बैंक पासबुक, पीएम-किसान आईडी जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर नाम सही कराएं.
High Return : 1 लाख रुपये का निवेश बन गया 1 करोड़, ICICI प्रू एएमसी की स्कीम ने दिया 99 गुना रिटर्न
ये जरूरी काम भी पूरा कर लें
e-KYC - पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही किस्त भेजी जाएगी.
नाम में वर्तनी या अन्य कोई गलती न हो. बैंक, आधार और पोर्टल पर एक जैसा नाम दर्ज होना चाहिए.
लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन : राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत भूमि रिकॉर्ड होना अनिवार्य है.
मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर में कोई गलती न हो;
बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए, इसलिए चेक कर लें कि कहीं निष्क्रिय न हो गया हो.
डुप्लीकेट एंट्री से बचें, एक ही किसान द्वारा दो बार रजिस्ट्रेशन मिलने पर लाभ रोका जाएगा.
आधार पर हर जानकारी सही होनी चाहिए, नाम, DOB और जेंडर में कोई एरर न हो.