/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/28/LrDVN4XDKcFp2SHz646F.jpg)
Highest Return : 5 स्टार रेटिंग वाले आईसीआईसीआई प्रू लार्ज एंड मिडकैप फंड ने लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 18.61% सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)
ICICI Prudential Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड (ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund) के 27 साल अगले महीने पूरे होने जा रहे हैं. यह अपनी कैटेगरी की सबसे पुरानी स्कीम में शामिल है. यह फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के लिए किसी चैंपियन से कम नहीं रहा. लॉन्च के बाद से इसका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है.
शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म के ज्यादातर फेज में इसने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ा है. वहीं इस दौरान रिटर्न देने में अपनी कैटेगरी (Large and Midcap Funds) की ज्यादातर स्कीम से आगे रहा है. शुरू से लेकर अबतक इस फंड ने निवेशकों का पैसा 99 गुना बढ़ाया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 18.61 फीसदी सालाना रिटर्न (फंड फैक्ट शीट के अनुसार) दिया है. वहीं एसआईपी पर बीते 27 सालों में यह फंड 17.40 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रहा है. यानी सिर्फ 3,000 रुपये की मंथली एसआईपी करने वाले अब 1.67 करोड़ रुपये के मालिक बन गए. इस फंड का पोर्टफोलियो मजबूत है, निवेश की रणनीति भी दमदार है, जिसके चलते इसे वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है.
SIP : फंड का प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड में 27 साल के SIP निवेश के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर मौजूद हैं. इस फंड ने 27 साल में SIP करने वालों को 17.32 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में इस दौरान किसी ने मंथली 3,000 रुपये की तो अब वह करीब 1.67 करोड़ रुपये का मालिक बन गया होगा.
27 साल में SIP रिटर्न : 17.40% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 3,000 रुपये
26 साल में कुल निवेश : 9,72,000 रुपये
26 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,67,09,987 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड 9 जुलाई 1998 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से इस फंड का लम्प सम पर रिटर्न 18.61 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम की शुरूआत में अगर किसी ने 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू बढ़कर अब 98,82,700 रुपये हो गई होगी.
लॉन्च डेट : 9 जुलाई, 1998
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.61% सालाना
लॉन्च पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 98,82,700 रुपये
फंड के बारे में अन्य डिटेल
लेटेस्ट NAV (रेगुलर प्लान) : 989.51
AUM (31 मई, 2025 तक) : 21,656.65 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो (रेगुलर प्लान) : 1.66%
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
रिस्क : वेरी हाई
कम से कम लम्प सम : 5,000 रुपये
कम से कम एसआईपी : 100 रुपये
पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक
Maruti Suzuki : 4.91%
L&T : 4.11%
Nykaa : 3.97%
ICICI Bank : 3.49%
SBI Cards : 3.47%
Axis Bank : 3.14%
Alkem Lab : 2.77%
Motherson Sumi : 2.64%
Avenue Supermart : 2.59%
RIL : 2.56%
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
पोर्टफोलियो में टॉप 10 सेक्टर
फाइनेंशियल सर्विसेज : 19.99%
ऑटोमोबाइल्स : 17.14%
कंज्यूमर सर्विसेज : 7.08%
हेल्थकेयर : 6.12%
कंस्ट्रक्शन : 5.52%
IT : 5.08%
FMCG : 5.05%
ऑयल एंड गैस : 4.52%
केमिकल्स : 4.35%
कैपिटल गुड्स : 3.93%
किसे करना चाहिए निवेश
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जिनका लक्ष्य लंबी अवधि का हो. इसमें कम से कम 5 साल निवेश का लक्ष्य लेकर चलने वाले निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए. इस फंड का उद्देश्य एक ऐसे पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है, जिसमें मुख्य रूप से लार्ज-कैप और मिड-कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज शामिल हों. हालांकि, इस बात की कोई आश्वासन या गारंटी नहीं दी जा सकती है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)