/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/25/fp9ux6bx0aiarte-2025-07-25-13-19-01.jpg)
जैसे ही सरकार की ओर से कोई अपडेट आएगा, किसानों को सूचित किया जाएगा. तब तक लाभार्थी ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भूमि रिकॉर्ड वेरीफिकेशन जैसे जरूरी अपडेट पूरी करा लें. (Image: X/@AgriGoI)
PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार है. हर बार की तरह इस बार भी किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि जून तक यह राशि उनके खातों में आ जाएगी. लेकिन जुलाई भी अब समाप्ति की ओर है और सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस देरी से किसानों की चिंता और बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि अब संकेत मिल रहे हैं कि अगस्त महीने में यह किस्त जारी की जा सकती है. क्योंकि पीएम मोदी की विदेश यात्रा अब समाप्त हो रही है और वे 26 जुलाई को भारत लौटने वाले हैं. इसके बाद सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.
पीएम मोदी के लौटते ही 20वीं किस्त पर फैसला संभव
बीते कुछ दिनों में पीएम मोदी यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहे, जो 23 जुलाई से शुरू हुई थी. यह यात्रा अब पूरी हो रही है और वे 26 जुलाई को भारत लौटेंगे. हर बार की तरह, इस बार भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी खुद किस्त का ऐलान करेंगे. यही वजह है कि उनकी वापसी के बाद 20वीं किस्त के क्रेडिट को लेकर कोई सकारात्मक घोषणा होने की उम्मीद है. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे के दौरान 20वीं किस्त का एलान कर सकते हैं, लेकिन वह दौरा सिर्फ परियोजनाओं के उद्घाटन तक सीमित रहा और किस्त को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई.
फरवरी में आई थी आखिरी किस्त
गौरतलब है कि 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खातों में भेजी गई थी. इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि अगली किस्त 4 से 5 महीने के भीतर यानी जून के अंतिम हफ्ते तक आ सकती है, जैसा कि पहले भी होता आया है. लेकिन इस बार यह समय-सीमा बीत चुकी है और अब किस्त मिलने में 5 महीने से भी अधिक का अंतर हो गया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. उन्होंने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से योजना की पहली किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर इसका शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे 2,000 रुपये की 3 बराबर किस्तों में वितरित किया जाता है. यानी हर चार महीने में एक किस्त.
20वीं किस्त पर फैसला जल्द होने की उम्मीद
अब तक कुल 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और यह योजना देशभर में 10 करोड़ से अधिक किसानों को कवर करती है. 19वीं किस्त का भुगतान 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया था. अब जबकि आखिरी किस्त को जारी हुए 5 महीने बीत चुके हैं, ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह में 20वीं किस्त जारी होने की संभावना प्रबल मानी जा रही है. इस संबंध में आधिकारिक तारीख और लोकेशन की घोषणा कभी भी हो सकती है, जिसे लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
लिस्ट में नाम जरूर चेक करें, वरना 20वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित
20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूरी है कि किसान अपना नाम लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में जरूर चेक करें. अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो इसका मतलब है कि किस्त की राशि आपको नहीं मिलेगी. नाम न होने के पीछे कई तकनीकी कारण हो सकते हैं, जैसे:
- ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा न होना
- आधार लिंकिंग में गड़बड़ी
- लैंड रिकॉर्ड वेरीफिकेशन पूरी न होना
- बैंक अकाउंट डिटेल में गलती
इसलिए यह सलाह दी जाती है कि किसान जल्द से जल्द PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें और अगर कोई समस्या है तो उसे समय रहते सुधारें.
पीएम किसान योजना में 20वीं किस्त पर जैसे ही सरकार की तरफ से कोई अपडेट आएगा, किसानों को सूचना दी जाएगी. तब तक लाभार्थी ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भूमि रिकॉर्ड वेरीफिकेशन जैसे जरूरी अपडेट पूरी करा लें.