scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की अगली किस्त के लिए 18 जुलाई की क्यों है चर्चा, इसके पहले दुरुस्त कर लें हर डॉक्यूमेंट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त को लेकर 18 जुलाई चर्चा में है क्योंकि उसी दिन पीएम मोदी बिहार दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है, वे उसी कार्यक्रम से किस्त जारी कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त को लेकर 18 जुलाई चर्चा में है क्योंकि उसी दिन पीएम मोदी बिहार दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है, वे उसी कार्यक्रम से किस्त जारी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment 11

किसान समय रहते दस्तावेज ठीक करा लें ताकि पीएम किसान योजना के तहत 20वीं किस्त के 2000 रुपये अटक न जाए. Photograph: (Image)

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त किसानों को कब मिलेगी? यह सवाल इस वक्त देश के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के मन में बना हुआ है. इस योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो कि तीन बराबर किस्तों में – 2000-2000 रुपये करके उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 19 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं.

सरकार आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को अगली किस्त भेजती है. योजना के तहत आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी. अब चार महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन 20वीं किस्त अभी तक नहीं आई है. पिछले महीने चर्चाएं थीं कि प्रधानमंत्री सिवान दौरे के दौरान इस किस्त को जारी करेंगे, लेकिन वह नहीं हुआ और किसान अब भी इंतजार में हैं.

Advertisment

अब जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर जाने वाले हैं. 18 जुलाई को वे मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जो गांधी मैदान में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम में वे प्रदेश को कई नई सौगातें देने वाले हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस दौरे पर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है. हालांकि, इस बारे में तारीख और जगह को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और किसान अभी भी सरकारी ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की तारीख और स्थान की आधिकारिक घोषणा से पहले किसानों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची (beneficiary list) में शामिल है या नहीं. इसके लिए वे खुद पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे अगली किस्त के लिए पात्र हैं या नहीं.

PM Kisan Beneficiary List : एंट्री लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
  • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.

PM Kisan Beneficiary list: एंट्री लिस्ट नाम नहीं है, तो ये काम

पीएम किसान की आधिकारिक गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी किसान जिसका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल नहीं है, वह अपने क्षेत्र की जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क कर सकता है. इन समितियों का गठन विशेष रूप से नाम छूटने या गलत एंट्री से संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए किया गया है. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

अगली किस्त पाने के लिए निपटा लें ये जरूरी काम

पीएम किसान योजना की किस्त पाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी, बैंक खाते से आधार लिंकिंग, भूमि रिकॉर्ड सत्यापन और किसान पंजीकरण जैसी प्रक्रियाएं अनिवार्य कर दी हैं. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अगली किस्त जारी होने से पहले ये सभी जरूरी कार्य समय पर पूरा कर लें.  

Also read : Fact Check: e-PAN Card ऑनलाइन डाउनलोड करने का आया ईमेल? भारी नुकसान से बचना है तो ध्यान से पढ़ें पूरी जानकारी

ई-केवाईसी

अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवाएं. इसे आप वेबसाइट से OTP के जरिए या CSC सेंटर जाकर पूरा कर सकते हैं.

आधार सीडिंग

पीएम किसान योजना का लाभ जारी रखने के लिए आपके बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है क्योंकि सरकार पात्र लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए योजना की किस्त उनके आधार लिंक खाते में सीधे ट्रांसफर करती हैय अगर अब तक आधार सीडिंग नहीं की गई है, तो निकटतम बैंक शाखा या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि अगली किस्त समय पर मिल सके.

लैंड रिकॉर्ड कराएं वेरीफाई

पीएम किसान योजना की किस्त पाने के लिए ज़मीन का रिकॉर्ड राज्य सरकार द्वारा वेरिफाइड होना ज़रूरी है. अगर लैंड डिटेल्स गलत या अपूर्ण हैं, तो 2000 रुपये की किस्त अटक सकती है. किसान भूलेख पोर्टल पर अपनी जमीन की जानकारी चेक करें और ज़रूरत होने पर सुधार कराएं.

Also read : NFO Review: क्वांट म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस नए इक्विटी सेविंग फंड की खूबियां और रिस्क फैक्टर

फार्मर रजिस्ट्री पूरी करा लें

पीएम किसान जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अब यूपी, एमपी समेत कई राज्यों फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हो चुकी है. इसका मकसद है कि सिर्फ पात्र किसानों को ही लाभ मिले. रजिस्ट्री के तहत किसान की यूनिक आईडी, जमीन का विवरण और खेती की स्थिति को रिकॉर्ड किया जाता है. बिना फार्मर रजिस्ट्री इन राज्यों में किसी कृषि योजना का लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए किसानों को समय रहते पंजीकरण कराना जरूरी है.

बैंक खाता सही और एक्टिव रखें

सुनिश्चित करें कि आपने जो बैंक डिटेल्स दी हैं, वो सक्रिय हैं और आधार से लिंक हैं.

Also read : NFO Alert: SBI म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, NIFTY100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड के बारे में हर जरूरी जानकारी

पर्सनल डिटेल्स दुरुस्त करें

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अगली किस्त पाना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके आवेदन में दी गई व्यक्तिगत जानकारियां (जैसे नाम, पता, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि) बिल्कुल सही हों. किसी भी गलती की स्थिति में आपकी किस्त अटक सकती है. जरूरी हो तो pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट या सुधार कर सकते हैं, या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर सहायता ले सकते हैं.

Pm Kisan PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Yojana