/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/07/nippon-india-top-performing-mutual-funds-freepik-2025-07-07-19-37-17.jpg)
निप्पॉन इंडिया की 'टॉप 5 स्कीम ने 5 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं, ((Image : Freepik))
Nippon India Mutual Fund Top Performing Schemes : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया है. निवेश लंपसम यानी एकमुश्त हो या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किया गया हो, इन पांचों फंड्स का पिछले 5 साल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. अगर किसी ने 5 साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू करीब 3.32 लाख रुपये से लेकर 5.2 लाख रुपये तक हो चुकी होगी. वहीं, इसी अवधि के दौरान 10 हजार रुपये के मंथली SIP की मौजूदा फंड वैल्यू भी 10.45 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये तक हो गई होगी.
निप्पॉन इंडिया के टॉप 5 परफॉर्मिंग फंड
आइए एक नजर डालते हैं निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले इन टॉप 5 फंड्स के पिछले 5 साल के प्रदर्शन पर. खास बात ये है कि इन सभी फंड्स को वैल्यू रिसर्च ने 4 या 5 स्टार की रेटिंग दी है. इन फंड्स ने जहां लंपसम इनवेस्टमेंट पर सालाना 27.13% से 39% तक रिटर्न दिया है, वहीं एसआईपी पर भी इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 22.38 % से 29.23 % तक है.
1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 39%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,19,866 रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,31,519 रुपये
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 29.23 %
2. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Growth Mid Cap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 33.86%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,30,542 रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 11,93,179
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.9 %
3. निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Multi Cap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 33.17%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,19,456 रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 11,73,087 रुपये
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.18%
4. निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Value Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 29.35%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,62,572 रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 10,92,479 रुपये
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.21 %
5. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Large Cap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 27.13%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,32,570
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 10,45,329 रुपये
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.38 %
हाई रिस्क, हाई रिटर्न वाले इनवेस्टमेंट
निप्पॉन इंडिया की इन पांचों स्कीम ने पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न तो दिए हैं, लेकिन इक्विटी फंड्स होने की वजह से इन्हें बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) वाला निवेश माना जाता है. साथ ही इनके रिटर्न बाजार से जुड़े होने की वजह से भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहने की गारंटी नहीं होती. इसलिए निवेश से जुड़े फैसले अपने रिस्क प्रोफाइल यानी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही करने चाहिए. एक बात और, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश हमेशा लॉन्ग टर्म यानी 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए करना बेहतर होता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)