/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/pm-kisan-20th-installment-18-ai-image-2025-07-22-14-28-15.jpg)
पीएम किसान योजना में आखिरी किस्त मिले करीब 5 महीने हो गए लेकिन अबतक अगली किस्त की तारीख को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. (AI Image)
PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची है. आमतौर पर हर 4 महीने में एक किस्त जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार लगभग 5 महीने बीत चुके हैं और अब तक इसकी आधिकारिक तारीख को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.
20वीं किस्त में हो रही यह देरी और बीते कुछ हफ्तों से देशभर के करोड़ों किसानों की उम्मीदों पर बार-बार पानी फिरना वाकई चिंता का विषय बन गया है. पीएम किसान योजना के तहत हर 4 महीने के अंतराल पर मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त में इस बार देरी के पीछे कुछ तकनीकि वजह हो सकती है. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या है पीएम किसान योजना?
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने 2 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना शुरू की. इसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल छह हजार रुपये की सहायता मिलती है. यह रकम हर 4 महीने में दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है ताकि उन्हें खेती में मदद मिल सके और आर्थिक रूप से मजबूती मिले.
किस्तों कब-कब हुई देरी
फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना में अब तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब 2000 रुपये की किस्त तय समय से देरी से किसानों के खातों में पहुंची हो - वह भी कोविड काल के दौरान, जब दिसंबर से मार्च की किस्त 4 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी. मई से जुलाई के बीच दी जाने वाली किस्त आमतौर पर जुलाई से पहले ही ट्रांसफर कर दी जाती है. केवल साल 2023 में किसानों को 27 जुलाई तक इंतजार करना पड़ा था.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक ज्यादातार किस्तें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) तकनीक के जरिए किसानों के खातों में भेजी हैं. इस ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि 20वीं किस्त भी पीएम मोदी ही देश के किसी हिस्से से जारी करेंगे.
कल ब्रिटेन-मालदीव के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
किसान भाई इस बात से परिचित हैं कि प्रधानमंत्री खुद योजना की किस्त लाभार्थियों के खाते में DBT तकनीक के जरिए ट्रांसफर करते हैं. ऐसे में जुलाई महीने के बचे दिनों में उनकी देश-विदेश के दौरों पर नजर रखना जरूरी हो जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से 4 दिवसीय विदेश दौरे पर होंगे. 23 से 24 जुलाई तक वह यूनाइटेड किंगडम और 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. यानी बुधवार से पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर होंगे. यूके में वह प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे, जबकि मालदीव में राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से भेंट करेंगे और स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में शामिल होंगे. दोनों दौरों में व्यापार, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और आपसी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
अगस्त में अपने ससंदीय क्षेत्र का कर सकते हैं दौरा
4 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 अगस्त को प्रधानमंत्री वाराणसी में होंगे. उनके आगामी दौरे को लेकर वाराणसी में तैयारियां तेज हो गई हैं. खबरों का मानें तो सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में करीब 36 एकड़ जमीन पर टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है और 92 किसानों से अनापत्ति पत्र लिया जा चुका है. मंच के पास हेलिपैड भी बनाया जाएगा. हाल ही में प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर मंच, पार्किंग, हेलिपैड और सड़कों की स्थिति जायजा लेकर सुधार के निर्देश दे दिए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांवों को सेक्टर में बांटकर जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं.
Also read : PM Kisan: पीएम किसान में 20वीं किस्त की फाइनल डेट पर कब मिलेगा अपडेट?
किसानों को जल्द खुशखबरी मिलने की उम्मीद
किसानों के नजरिए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी घरेलू दौरा बेहद अहम भी हो सकता है. दरअसल, पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था और 18 जून 2024 को खरीफ सीजन के लिए पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के मौजूदा मानसून सत्र और सावन महीने के पावन अवसर पर एक बार फिर प्रधानमंत्री काशी यानी वाराणसी पहुंच सकते हैं, जहां से वे देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की सौगात दे सकते हैं. अगर अगले महीने की शुरूआत में 20वीं किस्त का ऐलान होना होगा, तो संभव है कि आधिकारिक अपडेट या किस्त जारी करने की तारीख आज कल में सामने आ जाए.
किसानों को सरकार का अलर्ट
हाल ही में किसान भाईयों और बहनो के लिए कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान योजना से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर जरूरी अलर्ट भी जारी किया है. मंत्रालय ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया है कि योजना के नाम पर झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, जिससे बचना बेहद जरूरी है. किसानों से अपील की गई है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें, किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें.