/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/31/pm-kisan-21th-installment-kab-aayegi-2025-10-31-16-54-19.jpg)
PM KISAN Yojana: देश के एक और राज्य में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सालाना 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये देने घोषणा की गई है. यहां देखें पूरी डिटेल Photograph: (Image: X)
PM Kisan Yojana's beneficiaries will get extra Benefit soon : पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आने वाले दिनों में लाखों किसानों को 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये की वित्तीय मदद हर साल मिलेगी. दरअसल आज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू-बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जारी साझा मेनिफेस्टो में एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पा रहे लाखों किसानों को बढ़ाकर पैसे देने की घोषणा की है.
बिहार चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को आने वाले दिनों में कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि योजना के तहत टॉप अप के रूप में एक्ट्रा 3,000 रुपये मिलेंगे. हालांकि ऐसा करने वाला बिहार इकलौता राज्य नहीं होगा क्योंकि देश के कुछ राज्यों में योजना के लाभार्थी किसानों को हर साल एक्ट्रा 14000 रुपये तक और पीएम किसान की किस्त जोड़कर 20,000 रुपये तक सालाना लाभ मिल रहा है. वे कौन-कौन से राज्य हैं, जहां पहले से किसानों को एक्ट्रा वित्तीय मदद मिल रही है, यहां राज्यवार डिटेल देखें
आंध्र प्रदेश में किसानों को मिलते हैं एक्ट्रा 14,000 रुपये
आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘अन्नदाता सुखीभव योजना (Annadatha Sukhibhava Scheme)’ के तहत लघु और सीमांत किसानों को सालाना 14,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिल रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए करीब 47 लाख किसानों के खातों में 7,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की. जिसमें केंद्र की पीएम किसान योजना की 2,000 रुपये की किस्त और राज्य सरकार की ओर से 5,000 रुपये एक्ट्रा राशि शामिल थी.
एमपी में किसानों को मिलते हैं एक्ट्रा 6,000 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ 2020 में शुरू हुई थी. शुरुआत में किसानों को सालाना 4,000 रुपये की मदद दी जाती थी, जिसे जून 2023 से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया. इसका फायदा सीधे पीएम किसान योजना की 6,000 रुपये की राशि के अलावा मिलता है. यानी एमपी के किसानों को अब हर साल कुल 12,000 रुपये की सहायता मिल रही है.
ओडिशा में मिलते हैं एक्ट्रा 10,000 रुपये, साथ में बीमा कवरेज भी
ओडिशा की कालिया योजना (KALIA – Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) 2018 से किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 10,000 रुपये (खरीफ व रबी सीजन में 5,000-5,000 रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाती है. भूमिहीन मजदूरों को 12,500 रुपये, साथ ही 2 लाख रुपये तक का जीवन और दुर्घटना बीमा और ब्याज-मुक्त फसल ऋण भी मिलता है.
बिहार में पीएम किसान लाभार्थियों कब मिलेंगे बढ़कर पैसे?
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक नई योजना की शुरूआत कर एक्स्ट्रा वित्तीय मदद देने की बात जेडीयू-बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने अपने मेनिफेस्टो में की है. अब सवाल यह है कि राज्य के किसानों को कब मिलेगा एक्स्ट्रा बेनिफिट? आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल से शुरू हो रहे महीने में दो फेज में कराए जाएंगे. राज्य में पहले फेज का मतदान 6 नवंबर और दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को कराए जाने हैं. दोनों फेज के वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर को होनी है और इसी दिन सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है.
इस चुनाव में अगर फिर से एनडीए गठबंधन सत्ता में वापसी करती है और भविष्य में नई सरकार राज्य के किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि योजना लागू करती है, तो बिहार भी उन राज्यों की कतार में शामिल हो जाएगा, जहां केंद्र की पीएम किसान योजना के साथ राज्य सरकार भी खास स्कीम के तहत अपने किसानों को एक्ट्रा आर्थिक मदद दे रही है. फिलहाल बिहार में 73 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. योजना में आखिरी यानी 20वीं किस्त 73 लाख 65 हजार 327 लाभार्थी किसानों को मिली है. इस किसानों को बेसब्री से अगली यानी 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार भी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही में दिए बयान के बाद से इन लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की किस्त चुनाव से पहले मिलने की उम्मीद है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us