scorecardresearch

आपदा राहत, खेलो इंडिया वाटर फेस्टिवल से लेकर त्योहारों में स्वदेशी पर जोर तक, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कही 10 बड़ी बात

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 125वें एडिशन में देशवासियों को संबोधित किया और खेल, आपदा राहत, युवाओं की प्रतिभा, सौर ऊर्जा और स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 125वें एडिशन में देशवासियों को संबोधित किया और खेल, आपदा राहत, युवाओं की प्रतिभा, सौर ऊर्जा और स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mann Ki Baat

मन की बात कार्यक्रम के 125वें एडिशन में प्रधानमंत्री ने कही ये 10 बड़ी बात. (Image: PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त महीने के आखिरी दिन अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया और मानसून की विपरीत परिस्थितियों, आपदा राहत के प्रयासों, खेलों में देश को मिले नए कीर्तिमानों, युवाओं की प्रतिभा को संवारने की योजनाओं, सौर ऊर्जा की क्रांति, देशभक्ति की मिसाल, भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान और स्वदेशी के उत्सव का विस्तार से जिक्र किया. उनका संदेश एक गहरे मानवीय भाव, राष्ट्र-प्रेम और उम्मीद की नई ऊर्जा से भरा हुआ रहा, जिसमें पूरे देश को एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने, नए अवसरों की पहचान करने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत की तस्वीर पेश की गई.

मन की बात कार्यक्रम के 125वें एडिशन में पीएम मोदी द्वारा कही गई 10 बड़ी बातें यहां पढ़ें. 

Advertisment

प्राकृतिक आपदाओं में राहत और संवेदनशीलता

पीएम मोदी ने देशभर में हाल की बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि हर पीड़ित का दर्द पूरे देश का दर्द है और रक्षा व राहतकर्मी, डॉक्टर, प्रशासन सहित सभी ने दिन-रात जुटकर मानवता का परिचय दिया. उन्होंने तकनीक के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने के प्रयासों और हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री के वितरण पर भी प्रकाश डाला.

Also read : चीन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने कहा, आपसी सम्मान, संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत

जम्मू-कश्मीर में खेलों की नई लहर

असाधारण प्राकृतिक आपदाओं के बीच पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए दो अनोखे खेल आयोजनों की उपलब्धि को भी रेखांकित किया: पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील पर देश का पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल', जिसमें 800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को खास सराहना दी.

युवाओं के लिए 'प्रतिभा सेतु'

पीएम मोदी ने UPSC की कठिनाईयों और 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल की शुरुआत पर चर्चा की, जिससे सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी परीक्षाओं के उन काबिल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें, जो मामूली अंतर से चयन सूची में शामिल नहीं हो पाए थे. अब सैकड़ों युवा इस पोर्टल की मदद से नई नौकरी पा चुके हैं.

Also read : Bihar SIR: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 30,000 मतदाताओं ने दोबारा नाम जुड़वाने के लिए भरा क्लेम फार्म, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

फुटबॉल क्रांति और वैश्विक जुड़ाव

पॉडकास्ट के माध्यम से शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों की चर्चा के बाद, जर्मनी के मशहूर फुटबॉल कोच ने इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की पेशकश की. इससे यह संकेत मिला कि भारत के छोटे-छोटे गांव भी अब वैश्विक खेल नेटवर्क में जुड़ रहे हैं.

देशभक्ति की मिसाल: जितेंद्र सिंह राठौड़

सूरत के सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह राठौड़ की कहानी बेहद प्रेरणादायक रही, जिन्होंने हजारों शहीदों और उनके परिवारों की जानकारी जुटाई और देशभक्ति को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

सौर ऊर्जा से गांवों में बदलाव

बिहार की देवकी 'सोलर दीदी' के प्रयासों की कहानी उजागर करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे सोलर पंप से गांव में सिंचाई का विस्तार हुआ, किसानों की आमदनी बढ़ी और अब वे डिजिटल पेमेंट के जरिये सशक्त हो रही हैं.

Also read : Dividend Stocks: इस हफ्ते ONGC, Kalyan Jewellers, NTPC समेत कई कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

इंजीनियर्स डे, विश्वकर्मा जयंती और विरासत

वर्तमान और पारंपरिक शिल्पकारों, इंजीनियर्स और विश्वकर्मा बंधुओं के योगदान को सराहते हुए, सरकार द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना का उल्लेख किया गया.

भारतीय संस्कृति की वैश्विक छवि

पीएम मोदी ने इटली, कनाडा और रूस जैसे देशों में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को मिल रही पहचान की मिसालें दीं - जहां कैम्प-रोतोंदी में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा, मिसीसागा में श्रीराम की मूर्ति और व्लादिवोस्तोक में रामायण पर चित्रकला का आयोजन हुआ.

Also read : PM SVANidhi में रेहड़ी-पटरी वालों को अब 90,000 तक गारंटी-फ्री लोन, मार्च 2030 तक योजना का विस्तार, 1.15 करोड़ स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लाभ

त्योहारों में स्वदेशी का संकल्प

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के मंत्र को आगे बढ़ाएं, ताकि भारत विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ सके.

Narendra Modi Mann Ki Baat