scorecardresearch

मोतिहारी रैली में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस-राजद ने लिया था बिहार से बदला, अब NDA बना रहा नया बिहार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद की सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए, ये बिहार से बदले की राजनीति थी. 2014 के बाद एनडीए ने यह राजनीति खत्म की और बिहार को कई गुना ज्यादा फंड दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद की सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए, ये बिहार से बदले की राजनीति थी. 2014 के बाद एनडीए ने यह राजनीति खत्म की और बिहार को कई गुना ज्यादा फंड दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Modi Motihari Bihar PTI

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार के नए भविष्य की कुंजी बताया और वादा किया - ‘बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार.(Image: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए कहा कि पिछली राजद‑कांग्रेस सरकार ने बिहार को ‘दंडित’ किया था, लेकिन अब एनडीए सरकार की डबल इंजन शक्ति बिहार को तेजी से नए विकास पथ पर ले जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार के नए भविष्य की कुंजी बताया और वादा किया - बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार.

21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी ने कहा - एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है, भागीदारी बढ़ रही है. पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं. जैसे दुनिया में, पूरबी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही, भारत में ये दौर हमारे पूरबी राज्यों का है. हमारा संकल्प है, आने वाले समय में, जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतीहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बनें. पुणे की तरह पटना भी, वहां भी औद्योगिक विकास हो. सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो, जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बनें। बेंगलूरू की तरह बीरभूम के लोग भी आगे बढ़े. पूरबी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है.

Advertisment

Also read : Amrit Bharat Train: पटना-नई दिल्ली के बीच शुरू हुई सस्ती और तेज ट्रेन अमृत भारत, जानिए टाइमिंग, रूट और किराया

उन्होंने ने कहा कि UPA सरकार के 10 सालों में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने “बदला लेने की राजनीति” बताया. इसके उलट NDA सरकार में बिहार को 5 से 6 गुना अधिक फंड मिला, जिससे जनकल्याण और विकास गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ी हैं.

मोतिहारी रैली में पीएम मोदी ने कही ये प्रमुख बातें

अमृत भारत ट्रेनें और बुनियादी ढांचा

मोदी ने राजेंद्र नगर‑नई दिल्ली, मोतिहारी‑आनंद विहार, दरभंगा‑लखनऊ और मालदा‑लखनऊ (भागलपुर मार्ग) के बीच चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया. साथ ही रेलवे, सड़क, IT, मत्स्य पालन समेत अन्य क्षेत्रों में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं लॉन्च की गईं.

गरीबों को ‘पक्का घर’ का तोहफा

पीएम आवास योजना के तहत देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीब घर बनाए गए हैं, जिनमें से 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. मोतिहारी में 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं, और 12,000 परिवारों को गृह प्रवेश भी हुआ, जबकि 40,000 लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर हुआ है.

Also Read : Return : 30 साल से 23% की औसत से रिटर्न, 10,000 रुपये बन गया 42 लाख, निप्‍पॉन इंडिया की स्‍कीम का कमाल

महिला सशक्तिकरण और जनधन से वित्तीय समावेशीकरण

बिहार में 3.5 करोड़ से अधिक महिलाओं के जनधन खाते खुले हैं. 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि 24,000 SHGs को सीधे हस्तांतरित की गई. राज्य में 20 लाख से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, जिससे आर्थिक समावेशिता और आत्मनिर्भरता को बल मिला है.

Also read : Warren Buffett Tips : नाव में सुराख हो तो लीकेज भरें या नाव बदल दें? वॉरेन बफेट के 10 गोल्डन टिप्स बनाएंगे अमीर

नक्सलवाद पर स्पष्ट संदेश

मोदी ने कहा कि अब नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता इसके उदाहरण है. चंपारण, गया, जमुई, औरंगाबाद जैसे जिलों में नक्सल प्रभावित इलाकों में युवा अब बड़े सपने देख रहे हैं.

Narendra Modi