/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/warren-buffett-golden-rules-2025-07-18-16-17-23.jpg)
Warren Buffett Assets : ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वॉरेन बफेट दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपत्ति 14,200 करोड़ डॉलर है. (Reuters)
Warren Buffett Golden Rules for Investors : बर्कशायर हॉथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को शेयर बाजार का चैंपियन खिलाड़ी माना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वॉरेन बफेट दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपत्ति 14,200 करोड़ डॉलर है. अभी वॉरेन बफेट 94 साल के हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसमें से करीब 98 फीसदी दौलत उन्होंने 65 साल से 94 साल के बीच बनाई है.
वॉरेन बफेट ने अपनी दौलत का ज्यादातर हिस्सा सही जगह और सही समझ से निवेश कर कमाया है. बाजार के बड़े से बड़े निवेशक उनसे निवेश के टिप्स लेते हैं. बफेट ऐसे निवेशकों में शामिल हैं, जिनका कहना है कि बाजार की गिरावट से जब ज्यादातर लोगों को डर लग रहा होता है, उसी समय एक चालाक निवेशक को बाजार में पैसा लगाना चाहिए. जानते हैं बफे के 10 गोल्डेन टिप्स, जिनका अस्तेमाल कर आप भी बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं.
वॉरेन बफेट के गोल्डन टिप्स
1. अगर आप खुद को एक ऐसी नाव में पाते हैं जो लगातार लीक हो रही है तो उसके सुराखों को बंद करने में लगने वाली एनर्जी नाव को बदलने में लगने वाली एनर्जी से कम प्रोडक्टिव होगी. यानी अगर आपका पोर्टफोलियो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है तो उसे बदलने पर विचार कर सकते हैं.
2. मौके बार-बार नहीं आते, जब सोने की बारिश हो तो हाथ आगे करने की बजाए बाल्टी लगानी चाहिए. यानी बेहतर निवेश का विकल्प मिले तो उसमें बड़ा निवेश कर सकते हैं.
3. अवसरों पर हमेशा नजर रखें, जो दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं. अवसर किसी भी इंडस्ट्री में भी हो सकते हैं. किसी भी समय हो सकते हैं. यानी आप बाजार के स्टेबलज होने के इंतजार में समय न गंवाएं. सही विकल्प पहचानें.
4. जब बाकी लोग डर रहे हों तो आप लालची हो जाएं. वहीं, जब दूसरे लोग बाजार में लालची हो रहे हैं तो आप डरपोक बन जाएं. यानी दूसरों की देखा देखी निवेश का फैसला न लें. बाजार के गरिावट में भी कई बेहरीन मौके होते हैं.
5. अगर आप किसी शेयर को 10 साल तक नहीं रख सकते तो उसे 10 मिनट तक भी रखने के बारे में ना सोचें. यानी लंबी अवधि के निवेश बनें.
6. आप निवेश से जुड़ी कुछ गलतियां करने के बाद भी कामयाब हो सकते हैं. अपनी गलतियों से सबक लें और आगे बढ़ें.
7. इमोशनल न बनें. कई बार लोग एक ही दिन में कई बार शेयर का भाव चेक करते हैं. यह गलत तरीका है. तुरंत गिरावट या बढ़त देखकर शेयर बेचने या खरीदने से निवेशकों का नुकसान हो सकता है.
8. ज्यादा रिटर्न की लालच न रखें, अगर 15 से 20 फीसदी रिटर्न दिख रहा है तो निवेश करें.
खुद में यकीन करें कि आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं.
9. अगर आपको पेड़ की छाया चाहिए तो सालों पहले वह पेड़ लगाना होगा. यानी लंबी अवधि का सोचकर ही करें निवेश.
10. लक्ष्य पूरा होने तक इंतजार करें, संयम रखने से ही पैसा बढ़ता है.अपने पोर्टफोलियो को हमेशा डाइवर्सिफाई करें. अलग अलग अच्छी कंपनियों में पैसा लगाएं, जिससे जोखिम कम होगा.
(इनपुट: Forbes, ब्लूमबर्ग)