/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/27/modi-and-trump-relation-2025-08-27-09-48-51.jpg)
Tariff War : रूसी कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद के कारण 27 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया जा रहा है. (AI Image)
PM Modi vs President Trump : भारत के साथ अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. जर्मनी के एक अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर पीएम मोदी (Narendra Modi) को 4 बार फोन मिलाया था, लेकिन मोदी ने उनसे एक बार भी बात नहीं की. इसके चलते दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया. यह दावा जर्मन न्यूज पेपर FAZ ने किया है. रिपोर्ट के मुताबिक भरत को लेकर ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसी के चलते पीएम मोदी नाराज हैं.
रिपोर्ट के अनुसार भारत को 'डेड इकोनॉमी' कहना भी पीएम मोदी को ठीक नहीं लगा. इसी के चलते टैरिफ विवाद पर बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को भी नई दिल्ली आने से रोक दिया गया. हालांकि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि ये कॉल कब किए गए थे. बता दें कि ट्रम्प (Donald Trump) ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी सहित कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है.
क्यों लगाया अतिरिक्त टैरिफ
रूसी कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद के कारण 27 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया जा रहा है. अमेरिकी गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी मसौदा आदेश में कहा कि बढ़ा हुआ टैरिफ उन भारतीय उत्पादों पर लागू होगा जिन्हें 27 अगस्त, 2025 को ‘ईस्टर्न डेलाइट टाइम’ (ईडीटी) के अनुसार रात 12 बजकर एक मिनट या उसके बाद कंजम्पशन के लिए (देश में) लाया गया है या गोदाम से निकाला गया है.
ये एनर्जी स्टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
बशर्ते कि उन्हें देश में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई हो या 17 सितंबर, 2025 को 12:01 बजे (ईडीटी) से पहले उपभोग के लिए गोदाम से बाहर ले जाया गया हो और आयातक ने एक विशेष ‘कोड’ घोषित करके अमेरिकी सीमा शुल्क को यह प्रमाणित किया हो.
रिपोर्ट में और क्या किया गया दावा
जर्मन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर ट्रम्प ऊंचे टैरिफ की धमकी देते हैं. वह ऊंचा टैरिफ लगाकर, फिर कुछ छूट दे देते हैं और खुद को विनर साबित करते हैं. कई देशों के साथ ऐसा हुआ है और ट्रम्प ने यह दिखाया कि अमेरिकी बाजार पर उनकी पकड़ कितनी मजबूत है, लेकिन मोदी ने इस बार झुकने से इनकार कर दिया. अखबार ने लिखा है कि पीएम मोदी को ट्रम्प के बर्ताव से बहुत ज्यादा बुरा महसूस हुआ है.
इसी साल फरवरी में पीएम मोदी को व्हाइट हाउस बुलाकर ट्रम्प उनकी तारीफ कर रहे थे. तब दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर चल रहे थे. लेकिन हाल की घटनाओं ने माहौल बदल दिया. ट्रम्प ने भारत को 'डेड इकोनॉमी' कहकर अपमानित किया, इससे दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई.
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 17 जून को फोन पर 35 मिनट बातचीत हुई थी, जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत ज्यादा खराब हो गए. यह दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है.