scorecardresearch

Crorepati Funds : करोड़पति बनने के लिए बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 20 साल में 18% सालाना रिटर्न, 5,000 की SIP बनी 1 करोड़

Mutual Funds Investment : अगर आप करोड़पति बनकर रिटायर होना चाहते हैं तो निवेश के लिए इक्विटी म्‍यूचुअल फंड सबसे पहला विकल्‍प हो सकता है. क्‍योंकि इसमें स्‍टॉक मार्केट की तरह जोखिम नहीं है, लेकिन रिटर्न हाई मिल रहा है.

Mutual Funds Investment : अगर आप करोड़पति बनकर रिटायर होना चाहते हैं तो निवेश के लिए इक्विटी म्‍यूचुअल फंड सबसे पहला विकल्‍प हो सकता है. क्‍योंकि इसमें स्‍टॉक मार्केट की तरह जोखिम नहीं है, लेकिन रिटर्न हाई मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
crorepati funds, crorepati schemes, mutual fund investment, mutual fund for retirement, sip for retirement, top sip performers, high sip return

High Return in MF : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं जो 20 साल में 15-18% सालाना रिटर्न दे रही हैं. (AI Image)

Top 5 Mutual Funds for Retirement : अगर आप करोड़पति बनकर रिटायर होना चाहते हैं तो निवेश के लिए इक्विटी म्‍यूचुअल फंड सबसे पहला विकल्‍प हो सकता है. क्‍योंकि इसमें स्‍टॉक मार्केट की तरह जोखिम नहीं होता है, लेकिन रिटर्न हाई मिल रहा है. रिटायरमेंट के लिए 20 साल की प्‍लानिंग करनी है तो आप अपना लक्ष्‍य और आसानी से पा सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं जो 20 साल में 15 फीसदी सालाना से अधिक रिटर्न (SIP Return) दे रही हैं. अगर एसआईपी रिटर्न 18 फीसदी हो तो 5,000 रुपये की मंथली एसआईपी 20 साल में 1 करोड़ रुपये हो जाएगी.

Return : 15 साल में 1400% रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख लगाने वालों को दिया 15 लाख, हर साल 20% ग्रोथ

Advertisment

हमने यहां ऐसे 5 म्‍यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दी है, जिनका 20 साल में एसआईपी रिटर्न 18 फीसदी या इससे ज्‍यादा (Crorepati Scheme) रहा है. इन सभी फंड ने एक बार में 25,000 रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 5,000 रुपये की एसआईपी को 20 साल में 1 करोड़ रुपये बना दिया है. रिटायरमेंट के बाद नौकरी पीरियड की तरह रेगुलर इनकम बंद हो जाती है. ऐसे में आपको एक बड़े कॉर्पस की जरूरत होगी, ताकि आगे की लाइफ टेंशन फ्री रहे. ऐसे में म्‍यूचुअल फंड सही विकल्‍प हो सकते हैं. 

Nippon India Pharma Fund

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.90% 
अपफ्रंट निवेश : 25,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल में SIP की वैल्‍यू : 1.16 करोड़ रुपये 
स्‍कीम की रेटिंग : 3 स्‍टार 
कुल AUM : 8,737 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2025)

5 लाख निवेश करने को हैं तैयार? 1 महीने में 95,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, फटाफट कमाई के लिए चुनें 3 स्‍टॉक

SBI Consumption Opportunities Fund

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.13% 
अपफ्रंट निवेश : 25,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल में SIP की वैल्‍यू : 1.05 करोड़ रुपये 
स्‍कीम की रेटिंग : 5 स्‍टार 
कुल AUM : 3,135 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2025)

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

ICICI Prudential Value Fund

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18% 
अपफ्रंट निवेश : 25,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल में SIP की वैल्‍यू : 1.03 करोड़ रुपये 
स्‍कीम की रेटिंग : 5 स्‍टार 
कुल AUM : 53,716 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2025)

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

Nippon India Growth Mid Cap Fund

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18% 
अपफ्रंट निवेश : 25,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल में SIP की वैल्‍यू : 1 करोड़ रुपये 
स्‍कीम की रेटिंग : 5 स्‍टार 
कुल AUM : 38,581 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2025)

Sundaram Mid Cap Fund

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18% 
अपफ्रंट निवेश : 25,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल में SIP की वैल्‍यू : 1 करोड़ रुपये 
स्‍कीम की रेटिंग : 4 स्‍टार 
कुल AUM : 12595.54 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2025)

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Crorepati Scheme retirement SIP Return mutual funds