scorecardresearch

Return : 15 साल में 1400% रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख लगाने वालों को दिया 15 लाख, हर साल 20% ग्रोथ

Top performing mutual funds : आप 15 साल के लिए आप कहीं पैसा लगाएं और आपका निवेश 15 गुना बढ़ जाए, क्‍या ऐसा संभव है. 15 साल में करीब 1,400 फीसदी एबसॉल्‍यूट रिटर्न सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

Top performing mutual funds : आप 15 साल के लिए आप कहीं पैसा लगाएं और आपका निवेश 15 गुना बढ़ जाए, क्‍या ऐसा संभव है. 15 साल में करीब 1,400 फीसदी एबसॉल्‍यूट रिटर्न सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
mutual funds high return, Mirae Asset Large & Midcap Fund, Mirae Asset AMC, Mirae Asset Mutual Fund, Return ka King, SIP winner, mutual funds winner, top performer, sip return, मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड

Return : मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 15 साल में निवेशकों का एक मुश्‍त निवेश 15 गुना बढ़ा दिया है. (Pixabay)

Mirae Asset Large & Midcap Fund : आप 15 साल के लिए आप कहीं पैसा लगाएं और आपका निवेश 15 गुना बढ़ जाए, क्‍या ऐसा संभव है. 15 साल में करीब 1,400 फीसदी एबसॉल्‍यूट रिटर्न सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं. लेकिन ऐसा संभव हुआ है. मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 15 साल में निवेशकों का एक मुश्‍त निवेश 15 गुना बढ़ा दिया है. इस फंड ने एसआईपी करने वालों को भी करीब 20 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के अभी अभी 15 साल पूरे हुए हैं, और इस दौरान यह म्‍यूचुअल फंड का असली विजेता साबित हुआ है.   

2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP

Advertisment

फंड के बारे में डिटेल 

NAV : 148.826 रुपये, 31 जुलाई, 2025 तक 
बेंचमार्क : Nifty Large Midcap 250 (TRI)
नेट AUM : 40,554.09 करोड़ रुपये, 31 जुलाई, 2025 तक
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान : 1.52%, 31 जुलाई, 2025 तक
एक्सपेंस रेश्यो डज्ञयरेक्ट प्लान : 0.60%, 31 जुलाई, 2025 तक
फंड मैनेजर्स : नीलेश सुराना और अंकित जैन
शार्प रेश्यो : 0.80
बीटा : 0.94

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 15 गुना रिटर्न 

मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड का अलॉटमेंट डेट 9 जुलाई 2010 है. तब इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसे अपने निवेश पर अब तक 19.62% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला. इस रिटर्न पर उसके निवेश की वैल्यू 14,88,260 रुपये हो गई. यानी करीब 15 गुना ग्रोथ.

फंड लॉन्च डेट : 9 जुलाई, 2010
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.62% सालाना
लॉन्च पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब 1 लाख निवेश की वैल्यू : 14,88,260 रुपये

SIP Return : फंड का एसआईपी प्रदर्शन 

Mirae Asset Mutual Fund की फैक्ट शीट में मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड के 15 साल के एसआईपी डेटा मौजूद है. इस फंड ने 15 साल में एसआईपी करने वालों को 19.89 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने शुरू से 10,000 रुपये मंथली एसआईपी की होगी तो उसके एसआईपी अकाउंट की वैल्यू अब बढ़कर 94,71,776 रुपये हो गई होगी. वहीं 1 लाख रुपये अपफ्रंट के साथ मंथली 10,000 रुपये की एसआईप बढ़कर अब 1,08,03,862 रुपये हो गई.

15 साल में SIP रिटर्न : 20% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्यू : 1.08 करोड़ रुपये

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

फंड के पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्‍टॉक 

HDFC Bank : 6.01%
Axis Bank : 3.83%
SBI : 3.08%
Infosys : 2.60%
ITC : 2.51%
ICICI Bank : 2.50%
Reliance Industries : 2.44%
Larsen & Toubro : 2.32%
TCS : 2.11%
Maruti Suzuki : 1.80%

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

फंड के पोर्टफोलियो में टॉप सेक्‍टर 

बैंक : 18.54%
फार्मा एंड बॉयोटेक : 10.13%
IT - सॉफ्टवेयर : 8.62%
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 4.26%
ऑटो कंपोनेंट : 4.12%
फाइनेंस : 4.09%
ऑटोमोबाइल्‍स : 4.07%
रिटेल : 3.60%
टेलिकॉम : 3.54%
पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स : 3.41%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Return Mirae Asset Mutual Fund