scorecardresearch

PM Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कहा-नेहरू के जमाने से आरक्षण विरोधी है कांग्रेस, राहुल गांधी का बनाया मजाक

PM Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है..अब वो नॉन-स्टार्टर है...न तो लिफ्ट हो रहा है और न लॉन्च हो रहा है.”

PM Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है..अब वो नॉन-स्टार्टर है...न तो लिफ्ट हो रहा है और न लॉन्च हो रहा है.”

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Modi, PM Modi ridicules Rahul Gandhi, Rahul Gandhi, Modi claims Congress against reservation, PM Modi attacks Nehru again, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, कांग्रेस, पीएम मोदी ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, राहुल गांधी, नेहरू, आरक्षण

PM Modi in Rajya Sabha: बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)

PM Modi ridicules Rahul Gandhi in Rajya Sabha, quotes Nehru to claim Congress is against reservation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के भीतर कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखे हमले करने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा. राज्यसभा में दिए अपने भाषण में मोदी ने एक बार फिर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनका जमकर मजाक भी बनाया. देश के प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के लोकसभा सांसद की राज्यसभा में खिल्ली उड़ाते हुए उन्हें एक ऐसा ‘नॉन स्टार्टर’ बताया जो “न तो लिफ्ट हो रहा है और न लॉन्च हो रहा है.” 

राहुल गांधी का नाम लिये बिना उड़ाया मजाक

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा, “कांग्रेस ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है, अभी वो नॉन स्टार्टर है. न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड (outdated) हो गई है और इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी, मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं.” 

Advertisment

Also read: Pandit Nehru full speech: पंडित नेहरू का वो पूरा भाषण, जिस पर पीएम मोदी ने किया हमला, आप खुद तय कीजिए सच क्या है?

पीएम मोदी ने अपनी तारीफ में सुनाई कविता 

पीएम मोदी ने संसद में दिए भाषण में खुद अपनी तारीफ में एक कविता भी सुनाई. उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी का दौर है, नए भारत की भोर. आउट ऑफ वारंटी चल रही दुकानें, खोजें अपनी ठौर. जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.” 

Also read : Investment Planning: ऐसे बनाएं बेस्ट इनवेस्टमेंट प्लान, सिर्फ टैक्स सेविंग के लिए न करें कहीं भी निवेश

कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी : मोदी 

पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर जन्म से ही आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यहीं है. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते. एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि "मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए." इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है.” इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भी पंडित नेहरू पर निशाना साधा था,  जिसका जवाब प्रियंका गांधी ने दिया था. इसके बाद पीएम मोदी ने बुधवार को पंडित नेहरू के बहाने पर आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला इसलिए किया, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत न्याय यात्रा के दौरान लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठाते हुए कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश में अधिकतम आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा समाप्त करके सबको आबादी के अनुपार में रिजर्वेशन दिया जाएगा. 

Jawaharlal Nehru Congress Rahul Gandhi Narendra Modi