scorecardresearch

Congress vs Modi: क्या पंडित नेहरू ने देश के लोगों को वाकई आलसी कहा था? मोदी के इस आरोप पर प्रियंका ने क्या दिया जवाब

Priyanka Gandhi on Modi Speech: पीएम मोदी ने लोकसभा में पंडित नेहरू पर लगाया था भारत की जनता को आलसी बताने का आरोप, प्रियंका गांधी ने भाषण शेयर करके दिया जवाब.

Priyanka Gandhi on Modi Speech: पीएम मोदी ने लोकसभा में पंडित नेहरू पर लगाया था भारत की जनता को आलसी बताने का आरोप, प्रियंका गांधी ने भाषण शेयर करके दिया जवाब.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Priyanka Gandhi, PM Modi, Pandit Nehru, प्रियंका गांधी, पीएम मोदी, पंडित नेहरू, Congress vs Modi

लालकिले से भाषण देते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, 15 अगस्त 1963. (File Photo : Indian Express)

Priyanka Gandhi on Modi Speech: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. पीएम मोदी ने सोमवार को संसद में दिए अपने भाषण में आरोप लगाया था कि पंडित नेहरू भारत के लोगों को आलसी और कम अक्ल मानते थे और उन्हें नीचा दिखाते थे. मोदी ने लोकसभा  के भीतर किए अपने इस दावे के समर्थन में पंडित नेहरू के करीब 65 साल पुराने एक भाषण की कुछ लाइनें भी पढ़कर सुनाई थीं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस हमले का जवाब देते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने पंडित नेहरू (Jawaharlal Nehru) के भाषण की कुछ लाइनों को गलत तरीके से पेश किया है, जो बेहद शर्मनाक है. इतना ही नहीं, प्रियंका ने इसे देश के स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण के ऐतिहासिक संघर्षों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi), भाजपा और आरएसएस के मन में भरी कटुता का सबूत भी बताया है. इसके साथ ही प्रियंका ने अपने परदादा के उस भाषण की रिकॉर्डिंग का एक हिस्सा भी शेयर किया है, जिसकी कुछ लाइनों को सुनाकर पीएम मोदी ने पंडित नेहरू पर निशाना साधा था. 

प्रियंका ने शेयर किया 1959 में दिया नेहरू का भाषण 

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी के संसद में दिए भाषण का जवाब देते हुए लिखा, "भारतीय चेतना के अभिभावक पंडित नेहरू क्या भारतीयों को आलसी मानते थे? कल लोकतंत्र के मंदिर संसद में प्रधानमंत्री मोदी जी ने ठीक यही आरोप पं. नेहरू पर लगाया. क्या इसमें जरा सी भी सच्चाई है? कुछ भी सोचने से पहले पं नेहरू का वह भाषण पढ़ और सुन लीजिए. यहीं से मोदी जी कोट कर रहे हैं. 15 अगस्त, 1959 को उन्होंने कहा था, "जब तक हिंदुस्तान के लाखों गांव नहीं जागते, आगे नहीं बढ़ते तो सिर्फ बड़े शहर हिंदुस्तान को नहीं आगे ले जाएंगे. वे बढ़ेंगे अपनी कोशिश से, अपनी हिम्मत से, अपने ऊपर भरोसा करके. हमारे लोग अपने ऊपर भरोसा करना भूलकर समझते हैं कि और लोग मदद करें. मैं चाहता हूं कि लोग बागडोर अपने हाथों में लें.... तरक्की नापने का एक ही गज है कि कैसे हिंदुस्तान के 40 करोड़ आगे बढ़ते हैं... कौम अपनी मेहनत से बढ़ती है. जो मुल्क खुशहाल हैं वे अपनी मेहनत और अक्ल से आगे बढ़े हैं.... हमारे हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं हुई है... हम भी मेहनत और अक्ल से बढ़ सकते हैं.... इंसान की मेहनत से सारी दुनिया की दौलत पैदा होती है. जमीन पर किसान काम करता है, या कारखाने में कारीगर, उनसे काम चलता है. कुछ बड़े अफसर दफ्तर में बैठकर दौलत पैदा नहीं करते. दौलत मेहनतकश लोगों की मेहनत से पैदा होती है. तो हमें अपनी मेहनत को बढ़ाना है."

Advertisment

Also read : MP Firecracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में अबतक 11 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना क्या गुनाह है : प्रियंका

प्रियंका गांधी ने पंडित नेहरू के 15 अगस्त 1959 के भाषण की लाइनों को शेयर करते हुए पीएम मोदी के आरोपों पर तीखे सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, "आजादी के बाद हमारे करोड़ों लोगों के सामने पेट भरने की चुनौती थी. अंग्रेजों की गुलामी, लूट और शोषण ने देश को खोखला कर दिया था. अकाल और भुखमरी से लाखों मौतें होती थीं. ऐसे मुल्क का प्रधानमंत्री अपनी जनता से कहे कि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना है, जीतोड़ मेहनत करनी है, विकसित मुल्कों का मुकाबला करना है. क्या यह गुनाह है? नये-नये आजाद हुए मुल्क का प्रधानमंत्री अपनी जनता को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करे तो क्या यह जनता का अपमान है?"

Also read : Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी ने NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा, नेहरू, इंदिरा गांधी समेत कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला

स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति मोदी जी के मन में कटुता भरी है : प्रियंका 

कांग्रेस महासचिव ने संसद में दिए पीएम मोदी के भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेहरू पर किए गए जुबानी हमले की निंदा करते हुए लिखा, "देश के पहले प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ पंक्तियां लेकर गलत तरीके से पेश करना शर्मनाक तो है ही, इससे ये भी पता चलता है कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण के ऐतिहासिक संघर्षों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी, भाजपा और आरएसएस के मन में कितनी कटुता भरी है." प्रियंका ने मोदी के भाषण को प्रधानमंत्री के तौर पर उनके पद की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कहा, "बात सिर्फ इतनी नहीं है कि वो किसी एक लाइन/वक्तव्य/कार्यक्रम/निर्णय को विकृत करके पेश करेंगे और हम उसकी सफाई देंगे. बात ये है कि सत्ता और देश की मीडिया के शीर्ष पर बैठे मोदी जी जब ऐसी हरकत करते हैं - क्या यह उनको, उनके पद की गरिमा को शोभा देता है? या उनसे ये उम्मीद करना बेमानी है?"

Also read : Chandigarh Mayoral Polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस के वीडियो चैनल ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना

प्रियंका गांधी ही नहीं, कांग्रेस पार्टी से जुड़े वीडियो चैनल INC TV ने भी पीएम मोदी के लोकसभा में दिए भाषण पर निशाना साधा है. INC TV ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी और पंडित नेहरू दोनों के भाषणों के कुछ हिस्से शेयर करते हुए लिखा है, "अक्ल-अक्ल की बात है! नेहरू जी ने अक्ल और मेहनत को लेकर क्या कहा था और मोदी जी ने क्या कहा है? दोनों की 'अक्ल' आपके सामने है! अपनी अक्ल लगाइए और झांसा-खुलासा पर गौर फरमाइए."

अक्ल-अक्ल की बात है! नेहरू जी ने अक्ल और मेहनत को लेकर क्या कहा था और मोदी जी ने क्या कहा है? दोनों का 'अक्ल' आपके सामने है ! अपना अक्ल लगाइए और झांसा-खुलासा पर गौर फरमाइए।👇 #Nehru

Posted by INC TV on Tuesday, February 6, 2024

Also read : ECI advisory: चुनाव प्रचार में न हो बच्चों का इस्तेमाल, राजनीतिक दलों को इलेक्शन कमीशन की हिदायत

पीएम मोदी ने कहा क्या था?

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के जिस भाषण पर पलटवार किया है, वो उन्होंने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए दिया था. अपने इस भाषण में मोदी ने कहा था, "मैं जानता हूं मेरे नाम बोलते ही उनको जरा चुभन होगी, लेकिन 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नेहरू ने जो कहा था, वो मैं जरा पढ़ता हूं - उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है. हम इतना काम नहीं करते, जितना कि यूरोप वाले या जापान वाले या चीन वाले या चीन वाले या अमेरिका वाले करते हैं. यह न समझिए कि वह कौमें कोई जादू से खुशहाल हो गईं. वो मेहनत से हुई हैं और अक्ल से हुई हैं. - ये उनको सर्टिफिकेट दे रहे हैं और भारत के लोगों को नीचा दिखा रहे हैं. यानी नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं. नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय कम अक्ल के लोग होते हैं."

Priyanka Gandhi Jawaharlal Nehru Narendra Modi