scorecardresearch

Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी ने NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा, नेहरू, इंदिरा गांधी समेत कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला

PM Modi targets Congress: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा. तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले करने का किया एलान.

PM Modi targets Congress: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा. तीसरे कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले करने का किया एलान.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Modi, Lok Sabha, Election 2024, congress, NDA, BJP

PM Modi in Lok Sabha : सोमवार को संसद में भाषण देते पीएम मोदी. (Photo : PTI)

PM Modi targets Congress in Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में दिए भाषण में विपक्षी दलों, खास तौर पर कांग्रेस पर बेहद तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगले चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद कांग्रेस दर्शक दीर्घा में बैठेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विपक्ष के तौर पर अपना दायित्व निभाने में बुरी तरह नाकाम रही है और उसने दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है.

पीएम ने दोहराया ‘मोदी की गारंटी’ का चुनावी नारा

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दावा किया कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह से ‘कैंसल कल्चर’ में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही ‘कैंसल’ कर रही है. मोदी ने कहा कि जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, यह मोदी की गारंटी है.

Advertisment

Also read : Chandigarh Mayoral Polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं

पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी पर मोदी का हमला 

कांग्रेस पर हमला करते-करते पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी जवाहरलाल नेहरू को निशाना बनाने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा, “नेहरू जी ने लाल किले से कहा था- हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है. हम इतना काम नहीं करते हैं... जितना यूरोप, जापान, चीन, रुस और अमेरिका वाले करते हैं. नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं.” पंडित नेहरू के बाद पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला करते हुए कहा, “इंदिरा जी की सोच भी नेहरू जी से ज्यादा अलग नहीं थी. उन्होंने लाल किले से कहा था- दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं.” मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया, वो अपने आप को शासक मानते रहे और जनता-जनार्दन को कमतर आंकते गए.

Also read : ECI advisory: चुनाव प्रचार में न हो बच्चों का इस्तेमाल, राजनीतिक दलों को इलेक्शन कमीशन की हिदायत

पीएम का विपक्षी दलों पर तंज 

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज करते हुए कहा, मैं विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अरसे तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है. आप कई तक दशक तक जैसे सत्ता में बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके विपक्ष में बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी. विपक्षी दलों का मजाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे. अगले चुनाव के बाद आप दर्शक दीर्घा में बैठेंगे.’’ मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा,”देश के मिजाज को देखकर ऐसा लगता है कि वह भाजपा (BJP) को 370 सीटें अवश्य देगा और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी.”

Also read : Tax demand waiver: क्या आपको मिलेगा 25,000 रु की टैक्स डिमांड वापसी का फायदा, कैसे ले सकते हैं इस घोषणा का लाभ?

‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत : मोदी 

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना ही उन पर तंज करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष में कई युवा सांसद हैं जिनमें उत्साह और उमंग है लेकिन उनकी छवि से किसी और की छवि न दब जाए, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया जाता.’’ कांग्रेस पर तंज करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष के बहुत सारे नेता चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं. कुछ ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं. मल्लिकार्जुन खरगे एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए...एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत आ गई है.

Bjp Congress Election 2024 Narendra Modi