scorecardresearch

पीएम मोदी आज 53वीं बार बिहार दौरे पर, गया से देंगे 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और वह गया में 13,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और वह गया में 13,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM to visit Bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. (Image: X/@BJP4bihar)

PM Modi Bihar Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार के दौरे पर हैं और वह अब से कुछ ही देर में गया में करीब 13,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य की कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य, और शहरी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी (PM Modi) दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, गंगा नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन करेंगे और हजारों लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपेंगे.

बिहार में विकास परियोजनाओं की सौगात

आज, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे का मुख्य केंद्र गया है, जहां वे लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.

Advertisment

Also read : कोलकाता में बने 3 नए रूट्स पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार

औंटा-सिमरिया पुल

पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बने 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल गंगा नदी पर बना है और इसकी लागत 1,870 करोड़ रुपये है. यह पुल पटना और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा, जिससे पुराने जर्जर राजेंद्र सेतु पर से गुजरने वाले भारी वाहनों को 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

सड़क परियोजनाएं

प्रधानमंत्री बख्तियारपुर से मोकामा तक चार लेन वाले राजमार्ग का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, बिक्रमगंज-दावथ-नवानगर-डुमरांव खंड को भी दो लेन में अपग्रेड किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

पीएम मोदी दो नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन गया और दिल्ली के बीच यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सफर का अनुभव देगी.

वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन

यह ट्रेन बौद्ध तीर्थस्थलों के लिए पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगी.

Also read : देश हावड़ा से सियालदह सिर्फ 12 मिनट में, किराया 5 से 70 रुपये तक, नई मेट्रो लाइन बदलेगी कोलकाता का ट्रांसपोर्ट सिस्टम

बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम

बक्सर थर्मल पावर प्लांट

लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. इससे राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

होमी भाभा कैंसर अस्पताल

मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन होगा. यह अत्याधुनिक अस्पताल बिहार और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को किफायती और उन्नत कैंसर देखभाल प्रदान करेगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूर के शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

शहरी विकास और स्वच्छता

नमामि गंगे परियोजना

मुंगेर में 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन किया जाएगा. यह गंगा नदी में प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा.

शहरी और जलापूर्ति परियोजनाएं

पीएम मोदी औरंगाबाद और जहानाबाद में एसटीपी, लखीसराय और जमुई में सीवरेज नेटवर्क जैसी 1,260 करोड़ रुपये की शहरी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, अमृत 2.0 के तहत औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा, जो स्वच्छ पेयजल और बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करेगा.

Also read : Bihar SIR: बिहार वोटर लिस्ट से कट गया आपका नाम? जुड़वाने के लिए आधार कार्ड के साथ कर सकते हैं अप्लाई

गरीबों को मिलेगा घर

इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह का आयोजन होगा. पीएम मोदी कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उनके घरों की चाबियां सौंपेंगे, जिससे हजारों परिवारों का अपना घर होने का सपना पूरा होगा. 

इन सभी परियोजनाओं से बिहार के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने और राज्य के समग्र विकास को गति मिलने की उम्मीद है.

Narendra Modi Bihar