/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/21/kolkata-metro-lines-2025-08-21-15-00-43.jpg)
Metro Lines : नई मेट्रो सेवाओं का किराया 5 रुपये से शुरू होकर मैक्सिमम 70 रुपये तक होगा. (AI Image)
New metro lines in Kolkata : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. यह एक बड़ा कदम है जो कोलकाता शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह बदल देगा. दुर्गा पूजा से पहले मेट्रो का यह विस्तार लोगों की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाएगा.
नई मेट्रो सेवाओं का किराया 5 रुपये से शुरू होकर मैक्सिमम 70 रुपये तक होगा. किराया दूरी के आधार पर तय होगा और अलग-अलग कॉरिडोर के हिसाब से स्लैब बनाए गए हैं. इसका मकसद है कि कोलकाता जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में लोगों को सस्ती और तेज यात्रा की सुविधा मिल सके.
नई मेट्रो लाइन का किराया (कोलकाता)
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (ग्रीन लाइन), अब यह हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर V तक जुड़ गई है. इस पर 2 किमी तक का किराया 5 रुपये होगा. पूरे रूट (हावड़ा मैदान से सेक्टर V तक) का किराया 70 रुपये होगा.
येलो लाइन (एयरपोर्ट कनेक्टिंग लाइन) पर एयरपोर्ट से जेसोर रोड का किराया 5 रुपये होगा. एयरपोर्ट से नोआपारा का किराया 20 रुपये होगा. एयरपोर्ट से एस्प्लानेड या चांदनी चौक का किराया 40 रुपये, एयरपोर्ट से हावड़ा का किराया 50 रुपये और एयरपोर्ट से कवी सुभाष का किराया 45 रुपये होगा.
ऑरेंज लाइन पर हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग) से ब्लू और ग्रीन लाइन के कई स्टेशनों तक किराया जुड़ा हुआ है. हेमंत मुखोपाध्याय से हावड़ा मैदान तक का किराया 50 रुपये, एयरपोर्ट से हेमंत मुखोपाध्याय तक का किराया 65 रुपये होगा.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन पर 2.45 किलोमीटर लंबी एस्प्लानेड-सियालदह मेट्रो सेक्शन, येलो लाइन पर 6.77 किलोमीटर लंबी नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेक्शन और ऑरेंज लाइन पर 4.4 किलोमीटर लंबी हेमंत मुखोपाध्याय-बेलेघाटा मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. तीनों ही लाइनों पर 3 मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पीएम इसे रवाना करेंगे.
Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP
ग्रीन, ऑरेंज और येलो लाइन पर सर्विसेज
366 नई मेट्रो सेवाओं का सबसे ज्यादा फायदा ग्रीन लाइन के यात्रियों को होगा, जिसपर सेवाओं की संख्या बढ़कर 186 हो गई है. साथ ही ऑरेंज लाइन पर अब 60 सेवाएं और येलो लाइन पर 120 सेवाएं यात्रियों की राह आसान बनाएंगी.
अभी हावड़ा और सियालदह जैसे दो बड़े रेलवे टर्मिनलों के बीच पहुंचने में सड़क से 40 से 45 मिनट तक समय लगता है. अब मेट्रो से यह सफर सिर्फ 11 से 12 मिनट में पूरा होगा.
एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़क से यात्रा करने वालों को नया ऑप्शन मिलेगा. एस्प्लानेड से एयरपोर्ट तक अब यह दूरी सिर्फ 30 मिनट में पूरी होगी. बेलेघाटा से कवि सुभाष तक की यात्रा अब सिर्फ 32 मिनट में पूरी की जा सकेगी.