/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/13/r2OoMt7qvqLtdy2NMdup.jpg)
Return : 2 जनवरी 2013 को लॉन्च के बाद से इस फंड ने 16.68% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. (Pixabay)
LIC Mutual Fund Best Equity Scheme : एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को एलआईसी एएमसी की आल टाइम बेस्ट स्कीम कह सकते हैं. ये फंड 3 साल, 5 साल और 10 साल में एलआईसी एएमसी का टॉप परफॉर्मिंग इक्विटी स्कीम है. यानी इन तीनों फेज में यह रिटर्न देने के मामले में फंड हाउस की नंबर 1 इक्विटी स्कीम है. रेगुलर प्लान का रिटर्न देखें तो यह 15 साल का भी टॉपर है. एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 12 साल में निवेशकों की दौलत में 7 गुना इजाफा कर दिया है. वहीं इस अवधि में इसने एसआईपी निवेश पर भी 19.17 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP
एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund) मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में निवेश करता है. इस फंड के लिए अपने कुल एसेट्स का कम से कम 80% हिस्सा इस सेक्टर की कंपनियों में निवेश करना जरूरी है. यह फंड इक्विटी में 94.77% रकम लगाता है. इनमें लार्ज कैप में 19%, मिड कैप में 21% और स्मॉल कैप में करीब 55% एलोकेशन है. 31 जुलाई 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 1,038 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.83 फीसदी है. इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग भी मिली है.
NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया न्यू फंड ऑफर, निफ्टी 500 के बेस्ट 50 स्टॉक में निवेश का मौका
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 2 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से इस फंड ने 16.68 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड के डायरेक्ट प्लान में अगर किसी ने शुरू में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 6,88,090 रुपये हो गई होगी.
इस फंड ने 3 साल में 35.72 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
इस फंड ने 5 साल में 35.46 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
इस फंड ने 10 साल में 15.79 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
3 साल, 5 साल और 10 साल में इस फंड का रिटर्न एलआईसी म्यूचुअल फंड के किसी भी दूसरी इक्विटी स्कीम के मुकाबले अधिक रहा है.
फंड का SIP प्रदर्शन
इस फंड के एसआईपी आंकड़े 12 साल के मौजूद हैं. वैल्यू रिसर्च के अनुसार फंड ने 12 साल में एसआईपी करने वालों को 19.17 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वालों का पैसा बढ़कर 57,84,642 रुपये हो गया.
12 साल में SIP रिटर्न : 19.17% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
12 साल में SIP की वैल्यू : 57,84,642 रुपये
Return 15% CAGR, इस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने 1 लाख को बना दिया 3 लाख
पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्स
Shakti Pumps : 4.27 %
Garware Hi-Tech Films : 3.76 %
Larsen & Toubro : 3.61 %
LIC Mutual Fund : 3.33 %
Afcons Infrastructure : 3.20 %
Tata Power Company : 2.79 %
Apollo Hospitals Enterprise : 2.74 %
Avalon Technologies : 2.54 %
Schneider Electric Infrastructure : 2.52 %
REC : 2.37 %
टॉप सेक्टर्स, जिनमें ये फंड करता है निवेश
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स
इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट्स
कंस्ट्रक्शन
फाइनेंस
इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग
आटो
पावर
एयरोस्पेस
रियल एस्टेट
हेल्थकेयर
किनके लिए बेहतर विकल्प
वे निवेशक जो उन कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी हैं और जिनमें भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं हैं.
जिन निवेशकों के पास पहले से एक कोर पोर्टफोलियो है और वे डाइवर्सिफिकेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स में निवेश करना चाहते हैं.
जो निवेशक लंबी अवधि में दौलत बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं. जिनका निवेश का लक्ष्य 3 साल से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)