scorecardresearch

Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP

Investment Plan : अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता जाता है. निवेश शुरू करने में जितना देरी करेंगे, अपने रियल टारगेट को हासिल करने के लिए उतना ही ज्यादा निवेश करना होगा.

Investment Plan : अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता जाता है. निवेश शुरू करने में जितना देरी करेंगे, अपने रियल टारगेट को हासिल करने के लिए उतना ही ज्यादा निवेश करना होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
investment plan, financial planning, retirement planning, SIP for rs 10 crore corpus, early investment

SIP : आज से 35 साल बाद महंगाई को ध्यान में रखते हुए रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का फंड आपकी लाइफ को आसान बना सकते हैं. (AI Image)

SIP for rs 10 crore corpus : अगर आप 25 साल के हैं और आपसे पूछा जाए कि आपको रिटायरमेंट के समय कितना फंड चाहिए. आज से 35 साल बाद और महंगाई को देखते हुए रिटायरमेंट पर 10 करोड़ फंड आपकी नॉन वर्किंग लाइफ को आसान बना सकते हैं. यही 10 करोड़ का फंड हासिल करने के लिए अगर आप तुरंत (Start your SIP early) सही से प्लानिंग करें तो यह आसान होगा. लेकिन जैसे जैसे देरी करते जाएंगे, यह फंड उतना ही दूर होता जाएगा.

निवेश में देरी लक्ष्य को बनाएगा मुश्किल 

अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता जाता है. अगर आप रिटायरमेंट (60 साल) पर 10 करोड़ रुपये का लक्ष्‍य (Retirement Corpus) ध्‍यान में रखकर निवेश करते हैं और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मानते हैं तो 20 साल के निवेशक जहां हर महीने 8,500 रुपये एसआईपी करनी होगी, वहीं 30 साल वालों को करीब 28,500 रुपये. अगर 40 की उम्र में आ गए तो इस लक्ष्‍य को पाने के लिए हर महीने 1,00,000 रुपये निवेश करना होगा. इसलिए निवेश जितना जल्‍दी हो सके, शुरू करें. 

Advertisment

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 और 15 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाली स्‍कीम, अबतक 18 गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा

केस 1 : 20 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 8500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 40 साल
40 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,10,00,572 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
40 साल में कुल निवेश : 40,80,000 रुपये (करीब 41 लाख रुपये)

केस 2 : 25 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 15,500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,06,76,671 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
35 साल में कुल निवेश : 65,10,000 रुपये (करीब 65 लाख रुपये)

Corporate Bond : फ्रैंकलिन इंडिया के डेट फंड ने किया कमाल, 10 हजार की SIP से बना दिया करोड़पति

केस 3 : 30 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 28500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,06,02,543 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
30 साल में कुल निवेश : 1,02,60,000 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये)

Mutual Funds Portfolio: बाजार में 10 लाख रुपये करना है निवेश, 5 म्यूचुअल फंड कैटेगरी के साथ बनाएं पोर्टफोलियो

केस 4 : 35 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 53,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 25 साल
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,05,74,660 रुपये (करीब 10.06 करोड़ रुपये)
25 साल में कुल निवेश : 1,59,00,000 रुपये (करीब 1.59 करोड़ रुपये)

केस 5 : 40 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 1,00,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 20 साल
20 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,99,14,792 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 2,40,00,000 रुपये (करीब 2.40 करोड़ रुपये)

(Source: एसआईपी कैलकुलेटर)

NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया न्यू फंड ऑफर, निफ्टी 500 के बेस्ट 50 स्टॉक में निवेश का मौका

लम्‍प सम : 100 गुना रिटर्न 

FundsIndia Research के अनुसार अगर आप 20 की उम्र में 1 लाख रुपये लम्प सम निवेश करते हैं और उस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 60 की उम्र तक आपकी दौलत बढ़कर 93 लाख रुपये हो जाएगी.  

लेकिन अगर आपने यह निवेश 25 साल की उम्र में किया होता, तो आपके निवेश की वैल्‍यू 53 लाख रुपये होगी. अगर आपने 30 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू 29 लाख रुपये होगी.  और अगर आपने 40 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू सिर्फ 9 लाख रुपये होगी. 

यानी, जितनी देर से शुरुआत करेंगे, फायदा उतना ही कम होगा. इसलिए बेहतर है कि निवेश की शुरूआत जितना जल्दी हो, उतना जल्दी करें. एसआईपी कैलकुलेशन में भी आपने देखा होगी कि देर से निवेश करने पर लक्ष्य हासिल करने के लिए अर्ली इन्वेस्टर्स की तुलना में कई गुना अमाउंट निवेश करना पड़ता है.

(Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है. यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Investment Sip Retirement Corpus