/financial-express-hindi/media/media_files/yJHIW7kAMD8yiuRXTMGh.jpg)
कोलकाता के सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता सुवेंदु अधिकारी.
PM Narendra Modi unveils multiple metro projects across India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार 6 मार्च को कोलकाता से टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में कई मेट्रो परियोजनाओं का अनावरण किया. इसमें कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो लाइन भी शामिल है. पीएम मोदी ने कोलकाता से ही उत्तर प्रदेश के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के नए सेक्शन का उद्घाटन भी किया. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के इस 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन के अलावा उन्होंने आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का भी उद्घाटन भी वहीं से कर दिया. इस मौके पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, राज्य में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे.
नदी के नीचे बना पहला मेट्रो कॉरिडोर
कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन "भारत में किसी भी नदी के नीचे" बना पहला ऐसा कॉरिडोर है, जो नदी के नीचे से जाता है. अधिकारियों ने बताया कि सुरंग का नदी के नीचे का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगेगा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की सवारी भी की.
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi travels with school students in India's first underwater metro train in Kolkata. pic.twitter.com/95s42MNWUS
— ANI (@ANI) March 6, 2024
कई नए सेक्शन का उद्घाटन
एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित समारोह से पीएम मोदी ने देश के सबसे पुराने मेट्रो नेटवर्क, न्यू गरिया-एयरपोर्ट लाइन के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन और कोलकाता मेट्रो की जोका-एस्प्लेनेड लाइन के तारातला-माजेरहाट सेक्शन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि माझेरहाट मेट्रो स्टेशन एक ऐसा अनोखा एलिवेटेड इंस्टालेशन है, जो रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और एक नहर तक फैला हुआ है. देश का सबसे गहरा हावड़ा मेट्रो स्टेशन भी इसी क्षेत्र में है.
Hon’ble PM Shri @narendramodi flagged off a multitude of metro train services, amping up the Metro network Nationwide.#ModiSarkarKiGuarantee#RailInfra4India#RailInfra4WestBengalpic.twitter.com/1Et7nXcCGX
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 6, 2024
कोलकाता से हुआ देश के कई इलाकों के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कोलकाता में रहते हुए ही दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) सेक्शन, पुणे मेट्रो के रूबी हॉल क्लिनिक-रामवाड़ी खंड, केरल के कोच्चि मेट्रो के एसएन जंक्शन से त्रिपुनिथुरा सेक्शन और आगरा मेट्रो के ताज ईस्ट गेट-मनकामेश्वर सेक्शन का भी उद्घाटन कर दिया. यहीं से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड और निगड़ी के बीच बन रहे पुणे मेट्रो के विस्तार की आधारशिला भी रखी.
सड़कों पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव
इस मौके पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये नए सेक्शन अपने-अपने इलाकों में सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव को कम करेंगे और बिना रुकावट के आसान और आरामदायक कनेक्टिविटी मुहैया कराने में मदद करेंगे. आगरा मेट्रो के जिस सेक्शन का उद्घाटन किया गया है, वह ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाएगा. आरआरटीएस का 17 किलोमीटर लंबा सेक्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा.