scorecardresearch

High Return, Highest AUM : हाइएस्ट एसेट वाले 5 लार्जकैप फंड्स ने 25% तक दिया सालाना रिटर्न, SBI, HDFC, ICICI और निप्पॉन की स्कीम शामिल

Large Cap Funds with Highest AUM : हाईएस्ट एयूएम वाले टॉप 5 लार्ज कैप फंड का रिटर्न भी ऊंचा, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रू, निप्पॉन इंडिया और मिरे एसेट की स्कीम शामिल.

Large Cap Funds with Highest AUM : हाईएस्ट एयूएम वाले टॉप 5 लार्ज कैप फंड का रिटर्न भी ऊंचा, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रू, निप्पॉन इंडिया और मिरे एसेट की स्कीम शामिल.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Top 5 Large Cap Funds, Best Large Cap Mutual Funds, SBI Large Cap Fund, HDFC Large Cap Fund, ICICI Prudential Large Cap Fund, Nippon India Large Cap Fund, Mirae Asset Large Cap Fund, Large Cap Funds 5 Year Returns, Top Mutual Funds India, लार्ज कैप फंड्स, बेस्ट लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स

Top 5 Large Cap Funds with Highest AUM : सबसे ज्यादा एसेट्स वाले लार्ज कैप फंड्स ने रिटर्न के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है. (AI Generated Image)

Top 5 Large Cap Funds with Highest AUM : म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए लार्ज कैप फंड्स को स्मॉल कैप या मिड कैप की तुलना में ज्यादा  सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन माना जाता हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लार्ज कैप फंड देश की टॉप और मजबूत कंपनियों में निवेश करते हैं, जिसकी वजह से लंबे समय में इनका रिस्क थोड़ा कम रहता है और स्टेबल रिटर्न मिलने की उम्मीद भी रहती है. 

सबसे ज्यादा AUM वाले टॉप 5 लार्ज कैप फंड

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से इस वक्त देश के टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स में एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund), एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), आईसीआईसीआई प्रू (ICICI Prudential Mutual Fund), निप्पॉन इंडिया (Nippon India Mutual Fund) और मिरे एसेट की स्कीम्स शामिल हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के 12 सितंबर 2025 तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक इन फंड्स ने पिछले 5 सालों में 18% से 25% तक एनुअल रिटर्न दिया है. इनमें AUM के हिसाब से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड नंबर 1 है, जबकि रिटर्न के मामले में निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड सबसे आगे है.

Advertisment

Also read : NFO : Tata AIA के दो नए फंड्स में इंडिया सेक्टर लीडर्स थीम पर फोकस, इनमें निवेश के क्या हैं फायदे और रिस्क

1. ICICI प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड (ICICI Prudential Large Cap Fund) इस समय सबसे ज्यादा एसेट वाला लार्ज कैप फंड है. इसका AUM करीब 73,731 करोड़ रुपये है. पिछले 5 साल में इस फंड ने डायरेक्ट प्लान से 22.32% और रेगुलर प्लान से 21.60% का सालाना रिटर्न दिया है. खर्च के मामले में इसका एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.86% और रेगुलर प्लान में 1.42% है. लगातार मजबूत परफॉर्मेंस ने इसे निवेशकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है.

Also read : SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

2. SBI लार्ज कैप फंड

एसबीआई लार्ज कैप फंड (SBI Large Cap Fund) का AUM 53,887 करोड़ रुपये है. इस फंड ने पिछले 5 सालों में डायरेक्ट प्लान से 19.93% और रेगुलर प्लान से 19.07% सालाना रिटर्न दिया है. इसका एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.81% और रेगुलर प्लान में 1.49% है. 

Also read : Direct vs Regular Mutual Fund : म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में क्या हैं 3 बड़े अंतर, आपको किसमें करना चाहिए निवेश

3. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund) का AUM 46,628 करोड़ रुपये है. पिछले परफॉर्मेंस के मामले में यह सबसे आगे रहा है. पिछले 5 साल में इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने 25.55% और रेगुलर प्लान ने 24.50% की दर से सालाना रिटर्न दिया है. एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.69% और रेगुलर प्लान में 1.51% है. हाई रिटर्न की वजह से यह फंड निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है.

4. मिरे एसेट लार्ज कैप फंड

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड (Mirae Asset Large Cap Fund) का AUM 40,510 करोड़ रुपये है. इस फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न डायरेक्ट प्लान में 18.06% और रेगुलर प्लान में 16.87% रहा है. खर्च की बात करें तो इसका एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.55% और रेगुलर प्लान में 1.52% है. डायरेक्ट प्लान का लो एक्सपेंस रेशियो इसकी खास बात है.

Also read : Mutual Fund Investment : निवेश के लिए कैसे करें सही ETF का चुनाव? इन 5 बातों पर फोकस करने से बनेगी बात

5. HDFC लार्ज कैप फंड

एचडीएफसी लार्ज कैप फंड (HDFC Large Cap Fund) का AUM 38,689 करोड़ रुपये है. पिछले 5 साल में इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.87% और रेगुलर प्लान ने 21.15% के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान में 0.99% और रेगुलर प्लान में 1.60% है. मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू की वजह से यह फंड निवेशकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है.

फंड का नामAUM (करोड़ रुपये)5 साल का रिटर्न (डायरेक्ट)5 साल का रिटर्न (रेगुलर)एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट)एक्सपेंस रेशियो (रेगुलर)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड73,73122.32%21.60%0.86%1.42%
एसबीआई लार्ज कैप फंड53,88719.93%19.07%0.81%1.49%
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड46,62825.55%24.50%0.69%1.51%
मिरे एसेट लार्ज कैप फंड40,51018.06%16.87%0.55%1.52%
एचडीएफसी लार्ज कैप फंड38,68921.87%21.15%0.99%1.60%

(सोर्स : AMFI, 12 सितंबर 2025 तक अपडेटेड आंकड़े)

निवेश से पहले इन बातों पर ध्यान दें

लार्ज कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतर माने जाते हैं जो लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं. टॉप 5 फंड्स के आंकड़े बताते हैं कि सही विकल्प चुनने पर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने जहां सबसे ज्यादा 25% सालाना रिटर्न दिया, वहीं बाकी फंड्स ने भी 18% से 22% तक का प्रदर्शन किया है. लेकिन इक्विटी फंड होने की वजह से इन सभी फंड्स को रिस्कोमीटर पर ‘बहुत ज्यादा जोखिम’ (Very High Risk) की रेटिंग मिली है, इसलिए निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. किसी भी इक्विटी फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए ही करना बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

ICICI Prudential Mutual Fund Nippon India Mutual Fund SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund Large Cap Funds