scorecardresearch

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Pushpa 2 के हीरो अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनकी फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुए हादसे के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Pushpa 2 के हीरो अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनकी फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुए हादसे के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
allu arjun, allu arjun arrested, allu arjun arrest, allu arjun news, stampede, is allu arjun arrested, stampede case,

Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है. (Image: PTI)

Telangana High Court grants interim bail for 'Pushpa 2' star Allu Arjun: तेलुगु फिल्मस्टार अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली. फिल्म "पुष्पा 2" के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरायत में भेजे गए अल्लू अर्जुन को तेलंगाना कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. शुक्रवार दोपहर में पुष्पा 2 के हीरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के मामले में कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है. इस महीने 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में 39 वर्षीय महिला एम रेवती की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है.

थिएटर मैनेजमेंट पर सुरक्षा में चूक का आरोप

पुलिस की जांच में पता चला है कि थिएटर मैनेजमेंट ने भीड़ को संभालने के लिए पूरे इंतजाम नहीं किए थे. थिएटर में कलाकारों के लिए अलग से एंट्री या एग्जिट की व्यवस्था नहीं थी. घटना के दौरान लगभग रात 9:30 बजे अल्लू अर्जुन अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ थिएटर पहुंचे. जब वे थिएटर में दाखिल हुए, तो भीड़ भी उनके साथ अंदर घुसने की कोशिश करने लगी. इस दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा जनता को धक्का देने की बात कही जा रही है, जिससे स्थिति और खराब हो गई.

पहले ही दर्ज हो चुकी थी एफआईआर

Advertisment

हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में चीक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था. पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट, अभिनेता और उनके सुरक्षा दल के खिलाफ मामला दर्ज किया. एफआईआर के अनुसार, केस भारतीय दंड संहिता की धारा 105 (हत्या के समान अपराध के लिए दंड) और 118(1) आर/डब्ल्यू 3(5) (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत दर्ज किया गया है.

Also read : Tax On Bitcoin : बिटक्वॉयन या किसी और क्रिप्टो करेंसी पर हो रहा है मोटा मुनाफा? समझ लें कितना देना पड़ेगा टैक्स

हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव ने घटना के समय कहा था, "हमने मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है और कानून के अनुसार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also read : SIP Achievers : 10 साल में SIP पर बेस्ट रिटर्न देने वाले 11 इक्विटी फंड, लंपसम इनवेस्टमेंट भी हुआ 5 से 8 गुना

Also read : LIC की छप्परफाड़ म्यूचुअल फंड स्कीम! 5 साल में साढ़े तीन गुना से ज्यादा किए पैसे, SIP इनवेस्टमेंट ढाई गुना के पार

गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्टेशन ले जाए गए अल्लू अर्जुन

पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया. उन्हें हैदराबाद पुलिस के चीककडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अभिनेता ने तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना नाम एफआईआर से हटाने की अपील की थी, लेकिन इस पर अब तक सुनवाई नहीं हुई है. इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला एम रेवती एक गृहिणी थीं. वह अपने परिवार के साथ प्रीमियर देखने आई थीं, क्योंकि उनका बेटा अल्लू अर्जुन का बड़ा प्रशंसक है. घटना ने परिवार को गहरी चोट पहुंचाई है और इसने फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Pushpa The Rise Hyderabad Allu Arjun